होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

100 ऑल इंडिया सेवा अधिकारियों को नव वर्ष का तोहफा…43 IAS, 37 IPS और 20 IFS का प्रमोशन

राजस्थान में नववर्ष की पूर्व संध्या पर सौ ऑल इंडिया सेवा अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिला है। इनमें 43 आईएएस, 37 आईपीएस और 20 आईएफएस को प्रमोशन दिया गया है।
09:56 AM Jan 01, 2024 IST | Anil Prajapat

जयपुर। राजस्थान में नववर्ष की पूर्व संध्या पर सौ ऑल इंडिया सेवा अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिला है। इनमें 43 आईएएस, 37 आईपीएस और 20 आईएफएस को प्रमोशन दिया गया है। कार्मिक विभाग में रविवार रात इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार पांच आईएएस का एबॉब सुपर टाइम वेतन सांखला से सीएस वेतन श्रंखला में प्रमोशन हुआ है। जिसमें दो आईएएस को केंद्र में डेपुटेशन के कारण प्रोफार्मा प्रमोशन, नौ आइ्रएएस का चयन से सुपरटाइम वेतन शृंखला में प्रमोशन मिला है। 

इसमें भी एक आईएएस को प्रोफार्मा प्रमोशन दिया गया है। वही, 11 आईएएस का कनिष्ठ से चयन वेतन चयन श्रंखला में प्रमोशन हुआ है। जिसमें एक आईएएस परफॉर्मा प्रमोशन मिलेगा। साथ ही 13 आईएएस का वरिष्ठ से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रंखला में प्रमोशन हुआ है और पांच आईएएस का कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रंखला में प्रमोशन हुआ है।  

20 आईएफएस का भी हुआ प्रमोशन 

वहीं चार आईएफएस का वन संरक्षक से मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रंखला में प्रमोशन हुआ है। 6 आईएफएस का चयन से वन संरक्षक वेतन श्रंखला में प्रमोशन हुआ है। जिसमें दो आईएफएस का प्रोफार्मा प्रमोशन हुआ है। सात आईएफएस का कनिष्ठ प्रशासनिक से चयन वेतन श्रंखला में प्रमोशन, दो आईएफएस का वरिष्ठ से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रंखला में प्रमोशन और एक आईएफएस का कनिष्क वरिष्ठ वेतन श्रंखला में प्रमोशन हुआ है।

इस बार 1994 बैच के IAS बने हैं अतिरिक्त मुख्य सचिव 

इस बार 1994 बैच के आईएएस प्रमोशन होकर एसीएस बन गए हैं। इनमें कुलदीप रांका, श्रेया गुहा, आनंद कुमार, केन्द्र में तैनात नरेशपाल गंगवार और रोली सिंह है। इन पांचों आईएएस का अबौव सुपर टाइम वेतन श्रृंखला से मुख्य सचिव वेतन श्रंखला में प्रमोशन किया जाएगा। 2000 बैच की आईएएस मंजू राजपाल सचिव से प्रमुख सचिव बनेगी।

इनके साथ प्रतिनियुक्ति पर तैनात देबाशीष पृष्टि को भी परफॉर्मा प्रमोशन मिल सकता है। इन दोनों आईएएस का सुपर टाइम से अबॉव सुपर टाइम स्केल में प्रमोशन होगा। दस आईएएस विशिष्ट सचिव से सचिव पद पर प्रमोट होंगे। इनमें 2008 बैच के राजन विशाल, अर्चना सिंह, मोहनलाल यादव, महेन्द्र सोनी, जयपाल सिंह, शैली किशनानी, सुषमा अरोड़ा, रश्मि गुप्ता, वदंना सिंघवी वि. सचिव से सचिव बनेंगे। 

ये चयन से सुपर टाइम वेतन शृंखला में होंगे प्रमोट 

आईएएस मुक्तानंद अग्रवाल अभी कें द्र में प्रतिनियुक्ति पर है। ऐसे में उन्हें परफॉर्मा प्रमोशन दिया जाएगा। साथ ही 2011 बैच के 12 IAS कनिष्ठ प्रशासनिक से चयन वेतन शृंखला में पदोन्नत होंगे। इनमें नकाटे शिवप्रसाद मदन, भगवती प्रसाद कलाल, संदेश नायक, शिवांगी स्वर्णकार, अनुपमा जोरवाल, एच गुइटे, ताराचंद मीणा, हरिमोहन मीणा, नरेन्द्र गुप्त, प्रेमसुख बिश्नोई, अनिल कुमार अग्रवाल है। ये सभी विशिष्ट सचिव बनाए जाएंगे। 

वहीं अभिमन्यु कुमार केन्द्र में तैनात है। ऐसे में उन्हें परफॉर्मा प्रमोशन मिलेगा 2015 बैच के 13 आईएएस वरिष्ठ से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन शृंखला में होंगे। जिनमें प्रमोट नीलाभ सक्सेना, डॉ. निशांत जैन, डॉ. खुशाल यादव, लोकबंधु, सौरभ स्वामी, पूजा कुमारी पार्थ, अंजलि राजोरिया, इंद्रजीत यादव, डॉ.घनश्याम, सीताराम जाट, हेमपुष्पा शर्मा, शरद मेहरा और डॉ. ओ. पी. बैरवा प्रमोट होंगे। 2020 बैच के पांच आईएएस कनिष्ठ से वरिष्ठ होंगे, जिनमें सोहनलाल, डॉ. धीरज कुमार सिंह, सिद्धार्थ पलानीचामी, प्रतिभा वर्मा और मृदुल सिंह को वरिष्ठ वेतन शृंखला मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें:-PM मोदी के चहेते अफसरों में से एक…1991 बैच के IAS है सुधांश पंत, जानें-ब्यूरोक्रेसी के नए बॉस कौन?

Next Article