होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

बीकानेर में मां-बेटे की मौत का मामला : मृतका के भाई ने पति और ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

03:27 PM Nov 11, 2023 IST | Sanjay Raiswal

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर के डूंगरगढ़ में शुक्रवार को मां-बेटे की पानी की डिग्गी में डूबने से हुई मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतका के भाई ने अपनी बहन और भांजे की मौत के लिए उसके पति और उसके सास-ससुर पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने अब नए सिरे से छानबीन कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि लालमदेसर छोटा निवासी श्रवणराम मेघवाल की पत्नी सुमन (25) व बेटे सुरेन्द्र (3) का शव शुक्रवार सुबह खेत में बनी पानी की डिग्गी में तैरता मिला था। सेरूणा थाना पुलिस ने दोनों शवों को श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी में रखकर परिजनों को सूचना दी।

मृतका के भाई नोखा के बेरासर गांव के निवासी शंकरलाल मेघवाल ने मृतका के पति सहित सास, ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है। घटना गुरूवार रात करीब तीन बजे के आसपास नारसीसर की रोही में स्थित खेत की है। मां-बेटे का शव मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई।

दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सेरूणा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम से पहले महिला के पीहर पक्ष को घटना की सूचना दी। पीहर पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस इस मामले में अब नए सिरे से छानबीन कर रही है।

Next Article