होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

धरती के बगल में मिला नया सुपरनोवा, 2.10 करोड़ साल पहले हुआ था विस्फोट

07:16 AM May 26, 2023 IST | Supriya Sarkaar
New supernova found next to Earth, exploded 21 million years ago

लॉन्ग आइलैंड। हमारी पृथ्वी के बेहद करीब एक सुपरनोवा मिला है, जो लगातार विस्फोट कर रहा है। यह पिनव्हील गैलेक्सी के अंदर है। इसे मेसियर 101 या एम101 गैलेक्सी भी कहते हैं। इस सुपरनोवा को SN2023ixf नाम दिया गया है। जहां आसमान साफ हो तो वहां से बिना टेलिस्कोप इसे खुली आंखों से देख सकते हैं। 

मेसियर 101 गैलेक्सी बेहद बड़ी, फैली हुई और स्पाइरल है, यानी चकरी जैसी घूमती हुई। इसे छोटे टेलिस्कोप से भी देख सकते हैं। इसी गैलेक्सी के अंदर सुपरनोवा फट रहा है। यह पहले कभी नहीं देखा गया।

तस्वीर की जांच से हकीकत आई सामने 

इस सुपरनोवा को खोजा है न्यूॉर्क के एस्ट्रोफोटोग्राफर स्टीवन बेलाविया ने। उन्होंने लॉन्ग आइलैंड से 21 अप्रैल को इसकी तस्वीर ली थी, जिसे जारी किया गया है 21 मई को। इस तस्वीर की स्टडी में पहले लगा कि नया तारा बन रहा है। जांच से पता चला कि यह मरता हुआ तारा है। मेसियर 101 गैलेक्सी में जहां सुपरनोवा फट रहा है वह उर्सा मेजर (द बिग बीयर) और बूट्स द हर्ड्समैन की सीमा पर मौजूद है।

रोशनी हो रही कम ज्यादा 

मेसियर 101 गैलेक्सी हमारी धरती से 2.10 करोड़ प्रकाशवर्ष दूर है। ये विस्फोट 2.10 करोड़ साल पहले हुआ था, जिसकी रोशनी अब हमारी धरती पर पहुंची है। एस्ट्रोनॉमर्स लगातार इस सुपरनोवा पर नजर गड़ाकर बैठे हैं। वो देखना चाहते हैं कि इसकी रोशनी कम ज्यादा हो रही है, क्योंकि पृथ्वी पर अब तक इसके सिग्नल आ रहे हैं।

(Also Read- Research on Malaria : विशेष गंध से आकर्षित होते हैं मच्छर)

Next Article