होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

नेपाल के पोखरा में बड़ा विमान हादसा, 72 लोगों को ले जा रहा प्लेन क्रैश

01:37 PM Jan 15, 2023 IST | Sanjay Raiswal

काठमांडू। नेपाल से दुखभरी खबर सामने आई है। नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान क्रैश हो गया। अभी तक आठ शव बरामद किए गए हैं। मीडिया की खबरों के अनुसार विमान में 10 विदेशी नागरिकों समेत 72 लोग सवार थे। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि येती एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी।

पोखरा इस हिमालयी देश में एक मशहूर पर्यटक स्थल है। ‘रिपब्लिका’ अखबार के अनुसार, पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। हवाईअड्डा प्राधिकरण के मुताबिक, विमान में 53 नेपाली, पांच भारतीय, चार रूसी, दो कोरियाई, एक-एक आयरिश, अर्जेंटीना और फ्रांसीसी नागरिक सवार थे। 

‘द हिमालयन टाइम्स’ अखबार ने कास्की जिले के मुख्य जिला अधिकारी टेक बहादुर केसी के हवाले से बताया कि विमान सेती नदी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुआ और अभी बचाव अभियान चल रहा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से धुआं उठता हुआ दिखाई देता है।

अब तक 30 लोगों की मौत का दावा

नेपाल की स्थानीय मीडिया की मानें तो हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है। ‘माय रिपब्लिका’ अखबार के अनुसार, दुर्घटना स्थल से आठ शव बरामद किए गए हैं। वहीं सेना के प्रवक्ता की ओर से बताया गया कि अब तक 16 शवों को बरामद कर लिया गया है। कुछ रिपोर्ट्स में 30 लोगों के शव बरामद किए जाने का दावा किया जा रहा है। वहीं, कुछ 15 मौतों की सूचना दे रही हैं। हालांकि, एयरलाइंस और सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

लैंडिंग से पहले हुई दुर्घटना

जानकारी के मुताबिक, विमान पहाड़ी से टकरा गया। लैंडिंग से पहले हुई इस दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई। पोखरा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुआ यात्री विमान ATR-72 यति एयरलाइंस का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है। हेलीकॉप्टर से दुर्घटनास्थल पर एक बचाव दल तैनात किया गया है।

हाल के दिनों में हुए हैं कई हादसे

बता दें कि पिछले कुछ समय से नेपाल में काफी विमान दुर्घटनाएं हो रही हैं। न केवल घरेलू उड़ानें दुर्घटनाग्रस्त हो रही हैं बल्कि विदेशी विमान हादसे में कई लोग लोग गंवा चुके हैं। नेपाल में हाल के वर्षों में कई गंभीर विमानन आपदाएं भी हुई हैं। पिछले 30 वर्षों में, नेपाल में लगभग 30 घातक विमान दुर्घटनाएं हुई हैं। हाल ही में पोखरा विमान दुर्घटना हुई थी। मई 2022 में एक तारा एयर दुर्घटना थी, जिसमें सवार 22 लोगों की मौत हो गई थी।

Next Article