For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

NEET UG 2025: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने से पहले अपडेट करा लें आधार, पढ़िए पूरी खबर

02:06 PM Jan 15, 2025 IST | Kunal Bhatnagar
neet ug 2025  रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने से पहले अपडेट करा लें आधार  पढ़िए पूरी खबर

NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2025) के फॉर्म जारी करेगी। इसको लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके तहत आधार और अपार आईडी को अपडेट रखने का निर्देश दिया गया है।

Advertisement

अपार आईडी और आधार कार्ड अपडेट करें

एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस अपलोड किया है। इसमें जल्द ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने की बात कही गई है। इसके तहत छात्र को अपार आईडी और आधार कार्ड अपडेट रखने का भी निर्देश दिया गया है। 10वीं की मार्कशीट के आधार पर आधार कार्ड को अपडेट कराना होगा।

तुरंत अपडेट करा लें आधार कार्ड

अगर किसी का आधार कार्ड अपडेट नहीं है तो उसे तुरंत अपडेट करा लें। इसमें नाम और जन्मतिथि बिल्कुल सही और एक जैसी होनी चाहिए। इसके साथ ही आधार कार्ड का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक्टिव और आपके पास होना भी जरूरी है। अगर ऐसा नहीं है तो उसे भी अपडेट करा लें। इससे ओटीपी वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आधार अपडेट सेंटर पर जाकर सब कुछ अपडेट किया जा सकता है। साथ ही इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने फेशियल रिकग्निशन की बात कही है, इसलिए आधार पर लेटेस्ट फोटो होनी चाहिए, क्योंकि यह आपके चेहरे से मेल खाना चाहिए।

आधार को लेकर NTA ने दिया तर्क

आधार के इस्तेमाल को लेकर NTA ने यह तर्क दिया है कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में आधार का इस्तेमाल करने से मैनुअल गलतियां नहीं होती हैं। स्टूडेंट से जुड़ा ज्यादातर डेटा ऑटो अपलोड हो जाता है। UIDAI के फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए कैंडिडेट का वेरिफिकेशन तेजी से हो सकेगा। इससे एग्जाम हॉल में कैंडिडेट की मौजूदगी को आसानी से और सुचारू रूप से वेरिफाई किया जा सकेगा और यह सटीक भी होगा। आधार ऑथेंटिकेशन कैंडिडेट की पहचान अलग से करता है और साथ ही उसके जीवन भर परीक्षा संबंधी हितों की सुरक्षा भी करता है।

.