होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

पुलिस से घिरा देख बदमाश ने खुद को मारी गोली, 2 दिन पहले की थी ज्वेलर की हत्या

पुलिस से घिरा देख बदमाश ने खुद को मारी गोली, 2 दिन पहले की थी ज्वेलर की हत्या
07:39 PM Aug 15, 2023 IST | Sanjay Raiswal

नीमकाथाना। राजस्थान के नीमकाथाना में एक बदमाश ने पुलिस से घिरा देख खुद को गोली मार ली। गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, 3 थानों की पुलिस ने आरोपी को चारों तरफ से घेर लिया था। पकड़े जाने, परिवार की बदनामी, पिटाई और जेल सजा के डर से उसने सुसाइड कर लिया। यह मामला नीमकाथाना जिले के मेहाड़ा थाना क्षेत्र के डाडा फतेहपुरा की पहाड़ी पर मंगलवार दोपहर 12 बजे का है।

दरअसल, दो दिन पहले खेतड़ी के सहड़ गांव में दो बदमाश प्रदीप उर्फ कालू, धर्मेंद्र उर्फ मोटिया यादव ने एक ज्वेलर से 30 लाख रुपए रंगदारी मांगते हुए धमकी दी थी। जिसे अनसुना करने पर आरोपियों ने बाइक पर आकर उसकी दुकान पर आकर गोली मार दी थी। वारदात के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए थे।

ये दोनों बदमाश ज्वेलर के गांव के ही रहने वाले थे, जिन्हें ग्रामीणों ने पहचान लिया था। करीब 3 घंटे के ऑपरेशन में रात 10 बजे एक बदमाश धर्मेंद्र उर्फ मोटिया यादव पकड़ा गया, लेकिन मुख्य आरोपी प्रदीप अंधेरे में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। पहाड़ी एरिया होने की वजह से पुलिस को भी सर्च में काफी दिक्कतें आई।

3 थानों की पुलिस कर रही थी तलाश…

फायरिंग की घटना के बाद एसपी श्याम सिंह ने सिंघाना, पचेरीकलां, बुहाना थानों की पुलिस टीम को इन दोनों बदमशों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। पुलिस को करीब 26 घंटे बाद सोमवार शाम 7 बजे इन बदमाशों की लोकेशन नालपुर क्षेत्र में मिली। जिस पर 3 थानों की पुलिस फोर्स लोकेशन पर पहुंची और घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

डाडा फतेहपुरा पहाड़ियों में छिपा था प्रदीप…

बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस के डर से पहाड़ियों में छिपा हुआ था। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे प्रदीप के डाडा फतेहपुरा की पहाड़ियों में होने की सूचना पुलिस को मिली। जिस पर पुलिस ने पूरे पहाड़ी क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू की। इसके बाद पुलिस की टीम ने उसे हर तरफ से घेर लिया।

आरोपी ने अपने आप को पुलिस से चारों ओर से घिरा देखकर उसने अपनी कनपटी पर पिस्टल रख कर फायर कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। उसके परिजनों को सूचित कर दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए जाएगा।

Next Article