होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

NED vs AFG: नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया, अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत 

वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने लगातार तीसरी जीत हासिल की है। टीम ने शुक्रवार को नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हरा दिया। लखनऊ के एकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम 46.3 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई।
09:37 PM Nov 03, 2023 IST | Kunal Bhatnagar

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने लगातार तीसरी जीत हासिल की है। टीम ने शुक्रवार को नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हरा दिया। लखनऊ के एकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम 46.3 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने 180 रनों के लक्ष्य को 31.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

पावरप्ले में अफगानिस्तान 50 पार

180 रन का टारगेट चेज करने उतरी अफगानी टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले 10 ओवर में एक विकेट पर 55 रन बनाए। ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज 10 रन बनाकर आउट हुए। 27 रन पर पहला विकेट गंवाने के इब्राहिम जादरान और रहमत शाह ने रन रेट कम नहीं होने दिया। 10वें ओवर में रहमत ने मीकरन की बॉल पर 3 चौके जमाकर टीम का स्कोर 50 पार पहुंचाया। रहमत ने वनडे करियर के 3500 रन भी पूरे कर लिए।

सेमीफाइनल की दौड़ में बना हुआ है अफगानिस्तान

इस जीत के साथ अफगानिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ में बना हुआ है. टीम 7 मैचों में चौथी जीत के साथ अंक तालिका में 5वें स्थान पर पहुंच गई है। अफगानिस्तान की झोली में 8 अंक हैं. पिछले 2 मैचों में टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से और पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था।

मीडिल ऑर्डर में बिखरी नीदरलैंड की बल्लेबाजी

पावरप्ले में पहले झटके के बाद ओपनर बल्लेबाज मैक्स ओडॉउड और दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कॉलिन एकरमैन ने टीम को शानदार शुरुआत दी। मैक्स ओडॉउड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वो रन आउट हो गए, अगली गेंद पर ही एकरमैन भी रन आउट हो गए। इसके बाद साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट 58 रन पर रन आउट हो गए। इन झटको के बाद नीदरलैंड की टीम सभल ही नहीं पाई और लगातार विकेट गंवाती गई और 179 रनों पर ही सिमट गई। वहीं 4 बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन लौट गये।

मोहम्मद नबी ने चटकाए तीन विकेट

नीदरलैंड के खिलाफ ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने कमाल का प्रदर्शन किया है, उन्होंने 9.3 ओवर में केवल 28 रन देकर 3 विकेट लेने में कामयाब रहे है। वहीं नूर अहमद ने भी 9 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे है। वहीं, मुजीब उर रहमान ने भी 1 विकेट चटकाया है।

Next Article