होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

1 ही दिन में 13% गिरा यह मल्टीबैगर शेयर, पिछले 10 सालों में निवेशकों को बना चुका हैं मालामाल

12:15 PM Oct 02, 2023 IST | Mukesh Kumar

नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले 16 सालों में इस शेयर ने 5,733.85% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। लेकिन कोराबारी सप्ताह के आखिरी दिन इस शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर बीएसई में 13.66 फीसदी गिरकर 3766 रुपए के लेवल पर बंद हुए थे। बता दें कि कंपनी के शेयरों में गिरावट की वजह एक शेयर माना जा रहा है।

प्रबंध निदेशक का हुआ इस्तीफा
शुक्रवार को कंपनी के प्रबंध निदेशक राधेश आर वेलिंग ने अपने पोस्ट से इस्तीफा दे दिया था। इस वजह से नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद तेज बिकवाली देखने को मिली है। नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर फरवरी 2023 के बाद अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गए थे।

1 दिन में 595 रुपए की आई गिरावट
बता दें कि गुरुवार को नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 4361.75 रुपए के लेवल बंद हुए थे। जबकि शुक्रवार को कंपनी के शेयर 3766.05 रुपए के लेवल पर बंद हुए थे। यानी एक इस्तीफे की वजह से केवल 24 घंटे में इस कंपनी के एक शेयर का भाव 595 रुपए तक गिर गया था। नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 3729 रुपए पर पहुंच गए थे।

पिछले 10 साल में बदली निवेशकों की किस्मत
नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 10 साल में अपने निवेशको को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 22 नवंबर 2013 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 53.68 रुपए के भाव था, जो वर्तमान में बढ़कर 3750 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर अपने निवेशकों को 6,738% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई व्यक्ति एक साल पहले इस कंपनी के शेयरों पर एक लाख रुपए का दांव खेलता और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो 69.56 लाख रुपए का मालिक होता।

Next Article