For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

National Doctors Day 2025: डॉ. बी.सी. राय को समर्पित यह दिन क्यों है खास?

08:11 AM Jul 01, 2025 IST | SB DIGITAL
national doctors day 2025  डॉ  बी सी  राय को समर्पित यह दिन क्यों है खास

हर साल 1 जुलाई को पूरे देश में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctors' Day) मनाया जाता है. यह दिन उन सभी चिकित्सकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का अवसर है, जो मानवता की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर देते हैं।

Advertisement

विश्वभर में अलग-अलग तिथियों पर मनाया जाता है डॉक्टर दिवस

हालाँकि दुनिया के कई देश अपने-अपने तरीके से और अलग-अलग तिथियों पर चिकित्सक दिवस मनाते हैं, लेकिन भारत में 1991 से इसे 1 जुलाई को मनाने की परंपरा शुरू हुई थी.

क्यों मनाते हैं यह दिन?

यह दिन देशभर में उन चिकित्सकों को श्रद्धांजलि देने और उनका आभार व्यक्त करने का दिन है, जिन्होंने समाज की सेवा में अभूतपूर्व योगदान दिया है-चाहे वह महामारी के समय रहा हो या सामान्य दिनों में.

डॉक्टर बी. सी. राय की स्मृति में

भारत में यह दिवस डॉ. बिधान चंद्र राय (B.C. Roy) की स्मृति में मनाया जाता है, जो:

  • पश्चिम बंगाल के प्रथम मुख्यमंत्री थे
  • एक प्रख्यात चिकित्सक, समाजसेवी और राजनेता थे
  • उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था

चिकित्सा संस्थानों में अहम योगदान

डॉ. राय का देश की चिकित्सा व्यवस्था को सशक्त बनाने में गहरा योगदान रहा.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

.