For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Jaipur News: जयपुर की नाम चिह्न जगहों का बदला गया नाम, अब इस नाम ये जानी जाएगी ये जगह, देखिए पूरी रिपोर्ट

10:40 AM Oct 27, 2024 IST | Dipendra Kumawat
jaipur news  जयपुर की नाम चिह्न जगहों का बदला गया नाम  अब इस नाम ये जानी जाएगी ये जगह  देखिए पूरी रिपोर्ट

Jaipur News: भारत में कई जगहों के नाम बदलते रहते हैं. खासकर पिछले कुछ समय से ऐसे इलाके जहां के नाम मुस्लिम शासकों के नाम पर थे, उन्हें भी बदल दिया गया है. किसी जगह के नाम बदलने के बाद काफी तरह के पेपर वर्क करने पड़ते हैं. लेकिन जगह के महत्व को देखते हुए नाम में संसोधन का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में अभी जयपुर की ऐतिहासिक जगह के नाम भी बदले गए हैं यह फैसला एक तरह से ऐतिहासिक फैसला है. क्योंकि राजा महाराजाओं के समय के नाम को भी अब बदला गया है.

Advertisement

यह नाम बदलना ऐतिहासिक फैसला

जयपुर के सबसे पुराने और बडे जनाना अस्पताल का नाम माता यशोदा अस्पताल करने का प्रस्ताव किया गया है. हसनपुरा मार्ग का नाम बदलकर हरिपुरा मार कर दिया है. चांदपोल सर्किल का नाम बदलकर महर्षि वाल्मिकी सर्किल कर गया है.

इन जगहों के नाम भी बदले गए

जयपुर की सबसे व्यस्त मानी जाने वाली एमआई रोड स्थित पांच बत्ती सर्किल से सिंहद्वार की ओर जाने वाली सड़क का नाम भी माता लीलावती मार्ग रख दिया गया है. सोडाला के पास स्थित 4 नंबर डिस्पेंसरी से एनबीसी की ओर जाने वाले मार्ग का नाम अब तक हसनपुरा मार्ग था, जिसे अब हसनपुरा मार्ग के बजाय हरिपुरा मार्ग के नाम से जाना जाएगा. इसी तरह वार्ड 77 के परमानंद पार्क में स्थित भवन का नाम भी गुलाबचंद नावरिया भवन रख दिया गया है.

.