Video: कांग्रेस की पहली सूची में हो सकते हैं करीब 70 उम्मीदवारों के नाम, कमजोर सीटों पर गहन मंथन
राजस्थान में अब चुनावी संग्राम शुरू हो गया है। ऐसे में राजनीतिक दलों के सामने बड़ी चुनौती उम्मीदवारों के नाम घोषित करने की है। कांग्रेस में उम्मीदवारों को लेकर जोरों से मंथन चल रहा है।
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में अब चुनावी संग्राम शुरू हो गया है। ऐसे में राजनीतिक दलों के सामने बड़ी चुनौती उम्मीदवारों के नाम घोषित करने की है। कांग्रेस में उम्मीदवारों को लेकर जोरों से मंथन चल रहा है। कांग्रेस के सामने पहली लिस्ट ही जारी करना किसी चुनौती से कम नहीं माना जा रहा है। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी की माने तो कांग्रेस की पहली लिस्ट में 70 उम्मीदवारों के नाम शामिल हो सकते है। पार्टी इस बार कमजोर सीटों पर पूरी गहनता के साथ मजबूत दांवेदार को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है।