होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Rajasthan Election: वोट डालना है लेकिन लिस्ट में नाम नहीं…घबराए नहीं, अब ऐसे मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं नाम

03:07 PM Oct 20, 2023 IST | Sanjay Raiswal

जयपुर। राजस्थान में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 04 अक्टूबर को हो चुका है। अगर फिर भी कोई मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित रह गया है तो घबराने की जरूरत नहीं है।

विधानसभा चुनाव के लिए पात्र मतदाता 27 अक्टूबर 2023 तक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते है। निर्वाचन विभाग द्वारा 7 नवंबर को पूरक सूची सहित अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी…

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer) प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनावों में 100 फीसदी मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश भर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित पात्र मतदाता 27 अक्टूबर तक भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in, मतदाता सेवा पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन एप पर जाकर फॉर्म 6 ( First time voters ) अथवा फॉर्म 8 (Shifting ) के तहत अपने आवेदन कर सकते हैं।

अंतिम तिथि 27 अक्टूबर के बाद किए गए आवेदन विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदान के लिए मान्य नहीं होंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रवासी भारतीय फॉर्म 6 A के तहत आवेदन कर मतदाता सूची में शामिल हो कर लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान दे सकते हैं।

Next Article