10 हजार की SIP से 3 साल पाएं में 10 लाख से ज्यादा का रिटर्न, यहां करें निवेश
नई दिल्ली। आजकल हर व्यक्ति को कम समय में ज्यादा रिटर्न चाहिए होता है। ऐसे में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) सबसे पसंदीदा बना हुआ है। हालांकि, निवेश करने के लिए बैंक एफडी, एलआईसी, पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में जिनमें कोई जोखिम नहीं है, लेकिन इन सब में रिटर्न थोड़ा कम है। इसलिए लोग म्यूचुअल फंड की तरफ ज्यादा से ज्यादा रुख कर रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-देश के 71 हजार युवाओं को आज मिलेगी नौकरी, PM मोदी सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
दरअसल, म्यूचुअल फंड में आप छोटी सीआईपी (SIP) करके बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप अपने पोर्टफोलियो को बेहतर बनाना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड में निवेश करना सबसे अच्छा ऑप्शन में से एक है। आज हम आपको म्यूचुअल फंड की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें 10,000 रुपए की SIP पर 10 लाख रुपए से ज्यादा का रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है।
निवेशकों को मिला उम्मीद से ज्यादा रिटर्न
कई फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स भी लोगों को म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सलाह देते हैं। क्वांट स्मॉल कैप फंड ने डायरेक्ट प्लान के तहत निवेशकों को पिछले 3 साल में 64.5 फीसदी का अच्छा खासा रिटर्न दिया है। इस फंड में 10,000 रुपए का मासिक निवेश तीन साल में बढ़कर लगभग 10.9 लाख रुपए हो गया। वहीं स्कीम के रेगुलर प्लान ने तीन साल में 62.19 फीसदी का रिटर्न दिया है। जिससे 10,000 रुपए की मासिक एसआईपी लगभग बढ़कर 10.4 लाख रुपए हो गई।
यह खबर भी पढ़ें:-Post Office की इस स्कीम में थोड़ा सा इंवेस्ट कर आप बन सकते हैं करोड़पति, जानिए कैसे?
स्मॉल कैप फंड में ये हैं 10 टॉप स्टॉक
अप्रैल 2013 के लिए फंड की फैक्टशीट के लिए टॉप स्कॉक होल्डिंग्स रियलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, जिंदल स्टेनलेस, आरबीएल बैंक, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर, पंजाब नेशनल बैंक, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल, उषा मार्टिन और जस्ट डायल इस स्मॉल कैप फंड द्वारा रखे गए शीर्ष 10 स्टॉक हैं। क्वांट स्मॉल कैप प्लान ने अपनी पूंजी का 15.3% बैंकों को आवंटित किया है, इसके बाद पेट्रोलियम उत्पाद (6.52%) फार्मास्यूटिकल्स (5.86%) और निर्माण (5.78%) हैं।