Multibagger Stocks : 274 रुपए के पार पहुंचा यह पैनी स्टॉक, 1 लाख के निवेश पर बनाए 5.84 करोड़
Multibagger Stocks : त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालमाल बना दिया है। बता दें कि 4 अप्रैल 2003 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 47 पैसे के भाव था, जो वर्तमान में बढ़कर 270 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 39,413.70% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 311.40 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 211.05 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 5795 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- इस केमिकल कंपनी के शेयरों को खरीदने की मची लूट, हर शेयर पर देगी 200% का डिविडेंड
मार्च तिमाही कंपनी को बंपर मुनाफा
2022 के फाइनेंशियली ईयर की चौथी तिमाही (मार्च तिमाही 2023) में त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शुद्ध लाभ 74 फीसदी बढ़कर 190.31 करोड़ रुपए रहा है। इससे पिछले फाइनेंशियली ईयर की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 110 करोड़ के करीब रहा था। कंपनी ने बोर्ड मीटिंग में कहा है कि मार्च तिमाही 2023 तिमाही में कंपनी की कुल इनकम 1839.86 करोड़ रुपए रही थी, जो पिछले फाइनेंशियली ईयर की समान तिमाही में 1,195.08 करोड़ रुपए थी।
कंपनी का कारोबार चीनी के अलावा उच्च गति वाले गियर और गियर बॉक्स निर्माण से जुड़ा हुआ है। त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड फाइनेंशियली ईयर 2022-23 में शुद्ध लाभ शानदार उछाल के साथ 1,791.80 करोड़ रुपए रहा है, जो इससे पिछले फाइनेंशियली ईयर में 424.06 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी की कुल आय फाइनेंशियली ईयर 2022-23 में 6390.51 करोड़ रुपए रही, जो 2021-22 में 4716 करोड़ रुपए रही थी।
1 लाख के निवेश के बनाए 5.84 करोड़ रुपए
पिछले 20 साल में त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। बता दें कि 4 अप्रैल 2003 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 47 पैसे के भाव था, जो 27 मई 2023 को बढ़कर 274.30 रुपए पर पहुंच गई है। अगर कोई व्यक्ति 20 साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपए का निवेश किया होता और अपने खरीदे हुए शेयरों को नहीं बेचा होता तो वो मौजूदा वक्त में 5.84 करोड़ का मालिक होता।