होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Multibagger Stocks : इस पैनी स्टॉक ने बनाया करोड़पति, 1 लाख रुपए के बना डाले 3 करोड़

06:41 PM Jul 27, 2023 IST | Mukesh Kumar

Multibagger Stocks : जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 31 जुलाई 2020 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 21.90 रुपए के भाव था, जो 27 जुलाई 2023 को बढ़कर 180 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 366 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

अगर किसी व्यक्ति ने तीन साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपए का दांव खेला होता और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो 8.5 लाख रुपए का मालिक होता। गुरूवार को यह शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 184.10 रुपए के पहुंच गया है। इस तेजी की वजह एक खास कारण है, बता दें कि हाल ही में कंपनी को 2207 करोड़ रुपए का एक बड़ा ऑर्डर मिला है।

यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stocks : AC बनाने वाली कंपनी ने बदली निवेशकों की किस्मत, 10 हजार के बना डाले 6.95 करोड़

पैनी स्टॉक ने बनाया करोड़पति
बता दें कि पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड के शेयर 25 सितंबर 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 60 पैसे के भाव थे। जो 27 जुलाई 2023 को बढ़कर 184.10 रुपए के पार पहुंच गया हैं। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि के दौरान 30500 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई व्यक्ति 20 साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपए का दांव खेलता तो मौजूदा वक्त में वो 3 करोड़ रुपए का मालिक होता है। इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 194 रुपए और 52 वीक का सबसे लो लेवल 72.50 रुपए है।

कंपनी को मिला 2207 करोड़ रुपए ऑर्डर
जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स ने हाल ही में शेयर बाजार में बताया है कि उसे 2207.53 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। यह ऑर्डर एडवांस्ड मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर के अपॉइन्ट्मेंट के लिए है। बता दें कि यह प्रोजेक्ट में एएमआई सिस्टम के डिजाइन के साथ 22.69 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग शामिल है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4519 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

Next Article