Multibagger Stocks : 180 रुपए से उछलकर 500 रुपए के पार पहुंचा इस सरकारी बैक का स्टॉक, निवेशकों के चेहरे खिले
Multibagger Stocks : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों ने पिछले 3 साल में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 180 रुपए से उछलकर 505.50 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। पिछले पांच दिनों में इस शेयर में 3.22 % की गिरावट दर्ज की गई है। 24 मार्च को यह शेयर 1.41 % की गिरावट के साथ 505.50 रुपए पर बंद हुआ है। इस शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 629.55 रुपए और 52 वीक का सबसे कम 430.70 रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:-5 दिनों में अचानक 35 % चढ़ गया ये शेयर, खुशी से झूम उठे निवेशक, कंपनी का मार्केट कैप 190 करोड़ पहुंचा
पिछले एक साल में सरकारी बैंकों ने दिया शानदार रिटर्न
आकड़ों के अनुसार पिछले 1 साल में सरकारी बैंकों ने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस लिस्ट में यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक और केनारा बैंक भी शामिल है। इन बैंकों के मुकाबले एसबीआई के शेयरों में वर्तमान में तेजी देखने को मिल रही है।
दिसंबर तिमाही में एसबीआई को हुआ इतने करोड़ का कारोबार
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों ने दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 68 फीसदी से बढ़कर 14,205.34 करोड़ रुपए पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में एसबीआइ्र को मुनाफा बढ़कर 8431 करोड के पार पहुंच गया है। तीसरी तिमाही में इस कंपनी का शुद्ध मुनाफा ब्याज 24.05 प्रतिशत बढ़ा है।