Multibagger Stocks : कूलर बनाने वाली कंपनी ने बनाया मालामाल, 1 लाख के बना डाले 25 करोड़ रुपए
Multibagger Stocks : सिम्फनी लिमिटेड (Symphony Ltd) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। यह शेयर पिछले 20 सालों में 35 पैसे से बढ़कर 900 रुपए के पार पहुंच गया हैं। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 260000 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। हालांकि कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यह स्टॉक 1.99% गिरावट के साथ 918.25 रुपए पर बंद हुआ है। सिम्फनी के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 1,219 रुपए है और इसका 52 वीक का सबसे लो लेवल 820.60 रुपए है। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 6332 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- 1500 रुपए के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, 40 फीसदी का होगा मुनाफा
1 लाख रुपए के बना दिए इतने करोड़
कंपनी के शेयरों ने पिछले 2 दशकों में जबरदस्त रिटर्न दिया है। बता दें कि सिम्फनी के शेयर 11 जुलाई 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 35 पेसे पर थे। कंपनी का शेयर 23 जून 2023 को बीएसई पर 1.99% गिरावट के साथ 918.25 रुपए पर बंद हुआ है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 20 साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो मौजूदा वक्त में वो 25 करोड़ रुपए का मालिक होता। हालांकि पिछले 5 साल में इस शेयर में 36.58% की जबरदस्त गिरावट भी देखने को मिली है।
कंपनी के शेयरों में पिछले 15 साल में 26650 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। सिम्फनी का शेयर साल 2008 को बीएसई पर 3.38 रुपये पर था। जो 23 जून 2023 को बीएसई पर 1.99% गिरावट के साथ 918.25 रुपए पर बंद हुआ है। यदि किसी व्यक्ति ने 15 साल पहले सिम्फनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो 2.6 करोड़ रुपए का मालिक होता।
जानिए क्या काम करती है कंपनी?
सिम्फनी लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है, जो एयर कूलर बनाने में माहिर है। यह अहमदाबाद में स्थित है और 1988 में स्थापित किया गया था। यह एक पब्लिक लिमिटेड, सूचीबद्ध कंपनी है, जिसका संचालन लगभग 60 देशों में है।