For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Multibagger Stocks : इस कंपनी ने बदली निवेशकों की किस्मत, 1 लाख के बना डाले 2.34 करोड़ रुपए

05:38 PM Sep 09, 2023 IST | Mukesh Kumar
multibagger stocks   इस कंपनी ने बदली निवेशकों की किस्मत  1 लाख के बना डाले 2 34 करोड़ रुपए

Multibagger Stocks : स्टाइलम इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Stylam Industries Ltd) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को भी इस शेयर में 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 1904.85 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। पिछले 11 साला में में इस कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इस अवधि के दौरान स्टाइलम इंडस्ट्रीज के शेयरों ने 23000 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 1970.70 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 945 रुपए है। वहीं कपंनी का मार्केट कैप 3198 करोड़ रुपए है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stock : 2 बोनस शेयर पर 1 बोनस शेयर बांट रही कंपनी, पिछले 3 साल में दिया 3180% का मल्टीबैगर रिटर्न

1 लाख के निवेश के बनाए 8.13 करोड़ रुपए
जनवरी 2012 में स्टाइलम इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Stylam Industries Ltd) के शेयर का भाव 8.13 रुपए था। जो वर्तमान में बढ़कर 1900 रुपए के पार पहुंच गई है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 23000 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई निवेशक एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश करता और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो 2.34 करोड़ रुपए का मालिक होता।

जानिए जून तिमाही के नतीजे
जून तिमाही में स्टाइलम इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मुनाफा 225 करोड़ रुपये रहा है। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 234 करोड़ रुपये था। मतलब सालाना आधार पर Stylam Industries Ltd के नेट प्रॉफिट में 4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। Stylam Industries Ltd में प्रमोटर्स की साझेदारी 54.61 प्रतिशत की है।

1 साल में कैसा रहा कंपनी के शेयरों का भाव
पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 19 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। YTD पर यह शेयर अबतक 70.47% तक बढ़ चुका है। वहीं, पिछले 6 महीने में स्टाइलम इंडस्ट्रीज के शेयर 76% से अधिक उछल गए है। पिछले एक साल में यह शेयर 64.68% तक उछल चुका है।

.