Multibagger Stocks : 80 रुपए के पार पहुंचा यह पैनी स्टॉक, 1 लाख के निवेश पर बनाया 1.47 करोड़ का मालिक
Multibagger Stocks : संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (Samvardhana Motherson International Ltd) ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 17 अप्रैल 2003 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 55 पैसे के भाव था, जो वर्तमान में बढ़कर 80 रुपए के पार पहुंच गया है। 26 मई 2023 को यह शेयर 1.04% गिरावट के साथ 81.70 रुपए पर बंद हुआ है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 100,962.50% से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। संवर्धन मदरसन के शेयर का 52 वीक हाई 91.67 और 52 वीक का सबसे लो लेवल 61.80 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 55363 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- इस केमिकल कंपनी के शेयरों को खरीदने की मची लूट, हर शेयर पर देगी 200% का डिविडेंड
कंपनी को हुआ इतने करोड़ रुपए का मुनाफा
कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। ऑटो कंपोनेंट निर्माता संवर्धन मदरसन लिमिटेड का शुद्ध लाभ 436% बढ़ गया है। मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 654 करोड़ रुपए रहा था। पिछले साल की इसी तिमाही में लाभ 122 करोड़ रुपए था। तिमाही के दौरान ऑपरेशनल से राजस्व 30 फीसदी बढ़कर 22477 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं मार्च 2022 की तिमाही में यह 17241 करोड़ रुपए था। कंपनी बोर्ड ने मार्च 2023 को समाप्त फाइनेंशियली ईयर के लिए 0.65 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की भी सिफारिश की है।
55 पैसे से बढ़कर 80 रुपए के पार पहुचा भाव
बता दें कि 17 अप्रैल 2003 को संवर्धन मदरसन लिमिटेड के शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 55 पैसे के भाव था, जो 26 मई 2023 को 80.85 रुपए के लेवल पर रहे है, इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई व्यक्ति 20 साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपए का निवेश करता और अपने निवेशक को बनाए रखता तो वो मौजूदा वक्त में 1.47 करोड़ रुपए का मालिक होता। 12 जनवरी 2018 को यह शेयर 171 के हाई लेवल को छू लिया था।