Multibagger Stocks : 3 साल में इस कंपनी के शेयरों ने बनाया करोड़पति, निवेशकों के खिले चेहरे
Multibagger Stocks : शेयर बाजार में ब्रोकर्स की सलाह और सोच-समझकर किया गया धन आपको कई गुणा रिटर्न दिला सकता है। वहीं लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड (Lloyds Metals And Energy Ltd) के शेयरों ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस शेयर ने अपने शेयरधारकों को सिर्फ तीन साल में ही करोड़पति बना दिया है। इस अवधि के दौरान लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।
यह खबर भी पढ़ें:-SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, 2 दिन बाद करेगा ये बड़ा बदलाव, चुकाना होगा ज्यादा पैसा!
5 रुपए से उछलकर 300 के करीब पहुंचा ये शेयर
लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड (Lloyds Metals And Energy Ltd) के शेयरों ने कोरानाकाल के बाद मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। आकड़ों की देखें तो यह शेयर पिछले तीन साल में 2000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। बता दें कि यह शेयर 27 मार्च 2020 को महज 5.10 रुपये था, जो 18 मार्च 2023 को 291.40 रुपए के स्तर के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
यह खबर भी पढ़ें:- टाटा ग्रुप के इस शेयर में निवेश करने वाले बने करोड़पति, 3 रुपए का शेयर अब 3000 रुपए का टारगेट
रॉकेट की तरह दौड़ रहा है यह शेयर
बता दें कि पिछले तीन साल से यह शेयर रॉकेट की गति से दौड़ रहा है, वर्तमान में लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड (Lloyds Metals And Energy Ltd) का शेयर 291.40 रुपए के स्तर के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस कंपनी के शेयरों पर 2 लाख का निवेश किया होता तो आज वह एक करोड़ का मालिक होता। लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड की स्थापना 1977 में हुई थी, वहीं पिछले एक साल में 114 फीसदी का तकड़ा रिटर्न दिया है। पिछले पांच साल में इस शेयर ने 1,981.43% का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में इस शेयर 4.88 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है, 52 वीक का हाई लेवल 324.80 और सबसे लो 126.10 रुपए है।