Multibagger Stocks : इस कंपनी के शेयरों ने बनाया करोड़पति, 1 लाख के निवेश पर बनाया मालामाल
Multibagger Stocks : एचएलई ग्लासकोट लिमिटेड के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 7 नवंबर 2013 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 6 रुपए के भाव था। जो वर्तमान में बढ़कर 600 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 10000% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 815.29 रुपए है और 52 वीक इसका सबसे लो लेवल 465 रुपए है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 4208 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- 9 साल में हिट रही हैं मोदी सरकार की ये 5 योजनाएं, किसान और गरीब लोगों को मिली बड़ी राहत
4 साल में 1600% का दिया मल्टीबैगर रिटर्न
HLE Glascoat के शेयरों ने पिछले 4 साल में लगभग 1600% तक चढ़ गए हैं। बता दें कि कंपनी के शेयर 31 मई 2019 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में 36.30 रुपए के स्तर पर था। वहीं यह शेयर 1 जून 2023 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 2.39% तेजी के साथ 631.20 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। YTD पर यह शेयर अबतक 4.74% तक गिर चुका है। वहीं कंपनी के शेयरों ने पिछले पांच साल में अपने निवेशकों को 1800% का रिटर्न दिया है। एचएलई ग्लासकोट के शेयर 8 जून 2018 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में 33.15 रुपए पर थे, जो 1 जून 2023 को 631.20 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
1 लाख के बनाए 1 करोड़ रुपए
एचएलई ग्लासकोट के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। बता दें कि 7 नवंबर 2013 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर यह स्टॉक 36.30 रुपए के स्तर पर था। वहीं यह शेयर 1 जून 2023 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 2.39% तेजी के साथ 631.20 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। HLE Glascoat के शेयरों ने इस अवधि में 10165 फीसदी का रिटर्न दिया है। यदि किसी व्यक्ति ने साल 2013 में इस कंपनी के शेयरों में एक लाख रुपए का निवेश किया होता और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में इन शेयरों की वैल्यू 1.02 करोड़ रुपए होती है।