Multibagger Stocks : 1400 रुपए के पार पहुंचा यह सस्ता शेयर, 1 लाख के निवेश पर बनाए 93 लाख
Multibagger Stocks : साइएंट लिमिटेड (Cyient Ltd) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन या शुक्रवार को यह शेयर 6.49% के साथ 1400 रुपए के पार पहुंच गया था। बता दें कि 11 अप्रैल 2003 को यह स्टॉक मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 15.71 रुपए के भाव था। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 10000% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। साइएंट के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 1,524.75 रुपए था और 52 वीक का सबसे लो लेवल 723.80 रुपए था। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 15171 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- 9 साल में हिट रही हैं मोदी सरकार की ये 5 योजनाएं, किसान और गरीब लोगों को मिली बड़ी राहत
एक लाख के बनाए 93 लाख रुपए
साइएंट लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 20 साल में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 11 अप्रैल 2003 को यह स्टॉक मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 15.71 रुपए के भाव था। जो 2 जून 2023 को बढ़कर 1461 रुपए के स्तर पर पहुंच गए है। साइएंट लिमिटेड के शेयरों ने इस अवधि के दौरान 10000 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई व्यक्ति 11 अप्रैल 2003 को इस कंपनी के शेयरों में एक लाख रुपए का दांव खेलता और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो 93 लाख रुपए का मालिक होता।
पिछले 6 महीने में साइएंट लिमिटेड ने दिया चौंकाने वाला रिटर्न
कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। साइएंट लिमिटेड के शेयर 5 दिसंबर 2022 को 855 रुपए के भाव थे। जो 2 जून 2023 को बढ़कर 1461 रुपए पर पहुंच गए है। कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीनों में 70.83% की तेजी देखने को मिली है। पिछले पांच दिनों में 12.57% और महीनेभर में 25.06% का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 83.46% की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है।