For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Multibagger Stocks : 2 रुपए से बढ़कर 350 के पार पहुंचा यह पैनी स्टॉक, 1 लाख के बनाए 1.30 करोड़

01:35 PM May 26, 2023 IST | Mukesh Kumar
multibagger stocks   2 रुपए से बढ़कर 350 के पार पहुंचा यह पैनी स्टॉक  1 लाख के बनाए 1 30 करोड़

Multibagger Stocks : बायोटेक्नोलॉजी कंपनी प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Praj Industries Limited) ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। बता दें कि 2 मई 2003 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2.9 रुपए के भाव था, जो वर्तमान में बढ़कर 350 रुपए के पार पहुंच गया है। 26 मई 2023 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 5.20% तेजी के साथ 375.45 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस अवधि के दौरान इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 4860.7% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 461.60 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 289.05 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 6557 करोड़ रुपए है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:- इस केमिकल कंपनी के शेयरों को खरीदने की मची लूट, हर शेयर पर देगी 200% का डिविडेंड

25 मई को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) फाइलिंग में कंपनी ने बताया है कि चौथी तिमाही के लिए टैक्स के बाद उसका कांसॉलिडेटेड लाभ 88.12 रुपए करोड़ था, जो साल-दर-साल 53 फीसद बढ़कर चौथी तिमाही में 57.65 करोड़ रुपए हो गया। समीक्षाधीन तिमाही के लिए परिचालन से आय 1,003.98 करोड़ रुपए रही, जो फाइनेंशियली ईयर 22 की चौथी तिमाही में 830.96 करोड़ रुपए के मुकाबले 21% अधिक है।

कंपनी ने किया डिविडेंड देने का ऐलान
प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ऑपरेटिंग ईबीआईटीडीए में 38.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और अब यह 108.3 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के निदेशक मंडल ने फाइनेंशियली ईयर 2023 के लिए 2 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू के 225 फीसद के रेट से 4.50 रुपए प्रति इक्विटी शेयर का अंतिम डिविडेंड देने का अनाउंसमेंट किया है। इस साल कंपनी के शेयर YTD पर 4.53% तक उछले है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने मिलाया हाथ
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने कहा है कि उसके बोर्ड ने कई प्रकार के जैव ईंधन के उत्पादन के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ( आईओसीएल) के साथ एक संयुक्त उद्यम (जीवी) के गठन के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। कंपनी ने 'स्वदेशी' सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल (एसएएफ) के मिश्रण से संचालित भारत में पहली कॉमर्शियल उड़ान भरने के लिए एयरएशिया इंडिया और आईओसीएल के साथ हाथ मिलाया है।

1 लाख के निवेश पर बनाए 1.30 करोड़

प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 20 साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। बता दें कि 2 मई 2003 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2.9 रुपए के भाव था, जो 24 मई 2023 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 375.45 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। अगर कोई व्यक्ति 20 साल पहले इस शेयर पर 1 लाख रुपए का निवेश करता और अपने निवेश को बनाए रखता तो वो मौजूदा वक्त में 1.30 करोड़ रुपए का मालिक होता।

.