Multibagger Stocks : इस फाइनेंस कंपनी ने खोली निवेशकों की किस्मत, 1 लाख के बनाए 5 करोड़
Multibagger Stocks : फाइनेंस कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड (Manappuram Finance Ltd) ने पिछले 2 दशकों में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। यह स्टॉक 8 मई 2023 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 3.93% तेजी के साथ 109.30 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। यह स्टॉक लॉन्ग टर्म में 50000 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। मणप्पुरम फाइनेंस के स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 133.90 रुपए है। वहीं कंपनी के शेयरों का 52 वीक का लो लेवल 81.50 रुपए है। वहीं कंपनी के शेयरों का 52 वीक का लो लेवल 81.50 रुपए है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 8934 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
यह खबर भी पढ़ें:- 90 रुपए से चढ़कर 6500 के पार पहुंचा टाटा ग्रुप का शेयर, 1 लाख के बनाए 73 लाख
1 लाख के बनाए 5 करोड़
बता दें कि मणप्पुरम फाइनेंस का स्टॉक 16 मई 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में 21 पैसे रुपए के स्तर पर था, जो 8 मई 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में 109.30 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। अगर कोई निवेशक उस अवधि के इस स्टॉक में एक लाख रुपए का निवेश करता तो वह 5 करोड़ से ज्यादा रकम का मालिक होता। दिसंबर 2022 तिमाही में मणप्पुरम फाइनेंस का रेवेन्यू 1242.90 करोड़ रुपए था और कंपनी को 318.32 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
20 साल में दिया 50000 % का मल्टीबैगर रिटर्न
मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड (Manappuram Finance Ltd) के शेयरों ने पिछले 20 साल में अपने निवेशकों को 50000 % का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 17 सालों में 13722 फीसदी का रिटर्न दिया है। लेकिन पिछले पांच साल में इस 10.25% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि पिछले एक साल में इस स्टॉक में 1.48% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। YTD में यह स्टॉक साल 2023 में 8.04% तक गिर चुका है।