Multibagger Stocks: इस शेयर ने बनाया करोड़पति, 1 लाख के बनाए 1.60 करोड़
Multibagger Stocks: अक्सर शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले निवेशक मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में रहते हैं। मतलब निवेशक ऐसे स्टॉक की खोज में रहते है, जो उनके धन को कई गुणा बढ़ा सकता है। केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड (KEI Industries Limited) ऐसा ही एक शेयर है जिसने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। इस स्टॉक ने पिछले 5 सालों में अपने निवेशकों को 311.18% और 10 साल में 1600% धमाकेदार रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपए का दांव खेला होता तो आज वह एक करोड़ का मालिक होता।
यह खबर भी पढ़ें:- रॉकेट बना यह पैनी स्टॉक, 27 रुपए के पार पहुंचा भाव, निवेशकों के चेहरों पर आई मुस्कान
1 लाख के बनाए 1.60 करोड़ रुपए
केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड (KEI Industries Limited) के शेयरों ने पिछले 10 साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। बता दें कि 14 नवंबर 2013 को इस शेयर की कीमत 8.25 रुपए प्रति शेयर थी, जो वर्तमान में बढ़कर 1,780 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया है। इस शेयर ने 10 साल की अवधि में अपने निवेशकों को 1600% का तकड़ा रिटर्न दिया है। अगर कोई निवेशक इस अवधि के दौरान 1 लाख रुपए का निवेश करता तो आज वह 1.60 करोड़ का मालिक होता।
पिछले पांच साल में दिया 311.18% का रिटर्न
इस स्टाक ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को किस्मत बदल दी है। वहीं पिछले पांच साल में भी अपने 311.18% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 52 वीक में इसका हाई लेवल स्तर 1,820 रुपए है और 52 वीक में केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड का सबसे लो स्तर 1,040 रुपए है। यह कंपनी बल्डिंग और कस्ट्रक्शन, डिफेंस टेलीकम्युनकेशन और अन्य इंडस्ट्रीज के लिए केबल एवं स्टेनलेस स्टील के तार बनाती है।