Multibagger Stocks : 3 साल में 1600% चढ़ा यह शेयर, 10 हजार रुपए के बना डाले 1.70 लाख
Multibagger Stocks : एक पेनी स्टॉक ने पिछले कुछ सालों में ही 1600 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। इस शेयर का नाम इंटेग्रा एसेंशिया के शेयर हैं। यह शेयर 33 पैसे से बढ़कर 9 रुपए के पार पहुंच गया था। लेकिन साल 2023 में इस स्टॉक में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। YTD पर यह शेयर इस साल अबतक 14 फीसदी तक टूट चुका है। हालांकि कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी 28 जुलाई को यह शेयर 3.54% बढ़कर 5.85 रुपए पर पहुंच है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 9.35 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 5.16 रुपए है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 2.67 बिलियन है।
यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stocks : AC बनाने वाली कंपनी ने बदली निवेशकों की किस्मत, 10 हजार के बना डाले 6.95 करोड़
10 हजार रुपए के बनाए 1.70 लाख रुपए
इंटेगा एसेंशिया (Integra Essentia) के शेयर ने पिछले तीन साल में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है, बता दें कि 27 नवंबर 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 33 रुपए के भाव थे, जो 29 जुलाई 2023 को बीएसई पर बढ़कर 5 रुपए के पार पहुंच गए हैं। इस अवधि के दौरान इंटेगा एसेंशिया के शेयरों ने 1600 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई व्यक्ति 3 साल पहले इस कंपनी के शेयरों पर 10 हजार रुपए का दांव खेलता और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो 1.70 लाख रुपए का मालिक होता।
LIC के पास है कंपनी के 1.06 फीसदी की साझेदारी
अप्रैल-जून 2023 तिमाही के आकड़ों के मुताबिक, सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के पास इंटेग्रा एसेंशिया के 48,59,916 शेयर हैं। इस कंपनी में एलआईसी की 1.06 फीसदी साझेदारी है। मतलब एलआईसी ने इंटेग्रा एसेंशिया की अपनी होल्डिंग में कोई चेंज नहीं किया है।