For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Multibagger Stocks : AC बनाने वाली कंपनी ने बदली निवेशकों की किस्मत, 10 हजार के बना डाले 6.95 करोड़

11:34 AM Jul 22, 2023 IST | Mukesh Kumar
multibagger stocks   ac बनाने वाली कंपनी ने बदली निवेशकों की किस्मत  10 हजार के बना डाले 6 95 करोड़

Multibagger Stocks : हैवेल्स इंडिया (Havells India) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। यह कंपनी पंखा, एयर कंडीशनर, आदि बिजली के प्रोडक्ट्स बनाने का काम करती है। हालांकि कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यह स्टॉक 3 फीसदी के आसपास गिरावट देखने को मिली है। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को यह शेयर 3.19% गिरावट के साथ 1348 रुपए पर बंद हुआ है। अब आगे की बात करें तो जून तिमाही के उम्मीद से बेहतर परिणाम के दम पर घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी ऐड रेटिंग को बरकरार रखा है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:- इस कंपनी के निवेशक हुए कंगाल, 490 रुपए से गिरकर 4 रुपए पर आ गया भाव

20 साल में बनाया करोड़पति

हैवेल्स इंडिया के शेयरों ने पिछले 20 साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।
बता दे कि 25 जुलाई 2003 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 1.88 रुपए के भाव था। जो 22 जुलाई 2023 को बढ़कर 1300 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 70,542% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। शुक्रवार को यह शेयर 3.19% गिरावट के साथ 1348 रुपए पर बंद हुआ है।

अगर कोई व्यक्ति 20 साल पहले इस शेयर में 10 हजार रुपए का निवेश करता तो मौजूदा वक्त में वो 6 करोड़ से ज्यादा का मालिक होता। YTD पर यह शेयर इस साल 18.57% तक बढ़ चुका है। हालांकि इसके बाद मार्केट के कमजोर सेंटिमेंट और मुनाफावसूली के चलते भाव में सुस्ती आई जिसके चलते शेयर इस हाई लेवल से 7 फीसदी से अधिक नीचे आ गया है।

अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में आई बढ़ोतरी
चालू फाइनेंशियली ईयर 2023-24 की तिमाही अप्रैल-जून 2023 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 14 फीसदी तक बढ़ गया है, जो ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज के 8 फीसदी के अनुमान से काफी अधिक रहा है। 52 वीक में हैवेल्स इंडिया को हाई लेवल 1,408.30 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 1,258.60 रुपए है। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 84441 करोड़ रुपए है।

.