Multibagger Stocks: 2 रुपए से बढ़कर 2000 के करीब पहुंचा यह शेयर, 10 हजार के बनाए 1.20 करोड़
Multibagger Stocks: दीपक नाइट्राइट लिमिटेड (Deepak Nitrite Ltd) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। पिछले 20 साल में इस कंपनी का शेयर 2 रुपए से उछलकर 1800 रुपए के पार पहुंच गया है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 1 बार बोनस शेयर बांट चुकी है। दीपक नाइट्राइट ने अपने शेयरों और बोनस के दम पर 10 हजार के निवेश पर करोड़पति बना दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 2,369 रुपए और 52 वीक का सबसे लो लेवल 1,681.15 रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- 3000 के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, बढ़ेगा भाव
10 हजार के बना दिए 1.20 करोड
दीपक नाइट्राइट लिमिटेड (Deepak Nitrite Ltd) के शेयर की कीमत 11 अप्रैल 2003 को बीएसई पर 2.85 रुपए थी, जो 28 अप्रैल 2023 को बढ़कर 1,882 रुपए पर पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने उस वक्त कंपनी के स्टॉक में 10 हजार रुपए का दांव लगाया होता तो उसे 3508 शेयर मिलते। वहीं दीपक नाइट्राइट लिमिटेड ने जून 2014 में 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा है। कंपनी के शेयर 27 अप्रैल को 1861.05 रुपए पर बंद हुआ है। बोनस शेयर मिलने के बाद शेयरों की कुल वैल्यू 1.20 करोड़ रुपए होती।
5 साल में दिया 628.77% का मल्टीबैगर रिटर्न
दीपक नाइट्राइट लिमिटेड (Deepak Nitrite Ltd) ने पिछले पांच साल में अपने निवेशकों को 628.77% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 4 मई 2018 को यह शेयर 257.75 रुपए के भाव था, जो 28 अप्रैल 2023 को बढ़कर 1,882 रुपए पर पहुंच गया है। अगर कोई निवेशक 4 मई 2018 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपए का दांव खेला होता तो आज वह 7.31 लाख का मालिक होता। कंपनी का मार्केट कैप 25.65 करोड़ रुपए है।