होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Multibagger Stocks : ट्रैक्टर्स बनाने वाली कंपनी ने बनाया मालामाल, सिर्फ 20 हजार के निवेश पर बनाया करोड़पति

11:47 AM Jun 07, 2023 IST | Mukesh Kumar

Multibagger Stocks : आयशर मोटर्स लिमिटेड के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 7 मार्च 2003 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 7.60 रुपए के भाव था। जो वर्तमान में बढ़कर 3,700 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 50000% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कोराबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को यह शेयर 0.86% की तेजी के साथ 3,735.65 के स्तर पर पहुंच गया है। आयशर मोटर्स के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 3889.65 रुपए है और इसका 52 वीक का सबसे लो लेवल 2,585.05 रुपए है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 101391 करोड़ रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:- 1500 रुपए के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, 40 फीसदी का होगा मुनाफा

20 हजार के निवेश पर बनाए 1 करोड़
पिछले 20 साल में आयशर मोटर्स के शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस कंपनी के शेयर 7 मार्च 2003 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 7.60 रुपए के भाव थे, जो 7 जून 2023 को बढ़कर 3,735.65 पर पहुंच गए है। इस अवधि के दौरान आयशर मोटर्स के शेयरों ने 50000% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 26 जून 2002 को आयशर मोटर्स के शेयरों में 20 हजार रुपए का निवेश किया होता और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में 1 करोड़ रुपए का मालिक होता।

15 सालों में दिया मल्टीबैगर रिटर्न

आयशर मोटर्स के शेयरों ने पिछले 15 सालों में 16500 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है। बता दें कि 10 अक्टूबर 2008 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 18.75 रुपए के भाव था। जो 7 जून 2023 को बढ़कर 3,735.65 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। अगर कोई व्यक्ति 15 साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपए का निवेश करता और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो 2 करोड़ का मालिक होता।

जानिए क्या काम करती है कंपनी?
आयशर मोटर्स भारत का एक वाणिज्यिक वाहन निर्माता समूह है। कंपनी की उत्पत्ति 1948 में हुई, जब आयातित ट्रैक्टरों के वितरण और सेवा के लिए 'गुडअर्थ' नामक कंपनी की स्थापना की गई थी। 1965 से भारत में आयशर पूरी तरह से भारतीय शेयरधारकों के स्वामित्व में है। 2005 में, आयशर मोटर्स लिमिटेड ने अपने ट्रैक्टर और इंजन व्यवसाय चेन्नई के टैफे ट्रैक्टर्स (ट्रैक्टर और फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड) को बेच दिए, जो मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टरों के भारतीय लाइसेंसधारी थे। आइसर समूह ने ट्रक, बसों, मोटरसाइकिलों, ऑटोमोटिव गियर्स और घटकों के डिजाइन और विकास, निर्माण और स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय विपणन में व्यावसायिक हितों में विविधता लाई है। आयशर ने प्रबंधन परामर्श सेवाओं, अनुकूलित इंजीनियरिंग, और मानचित्र और यात्रा गाइड के संभावित विकास क्षेत्रों में निवेश किया है।

Next Article