For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Multibagger Stocks : 41 रुपए से चढ़कर 250 रुपए के पार पहुंचा ये शेयर, 6 महीने में दिया मल्टीबैगर रिटर्न

01:42 PM Jul 01, 2023 IST | Mukesh Kumar
multibagger stocks   41 रुपए से चढ़कर 250 रुपए के पार पहुंचा ये शेयर  6 महीने में दिया मल्टीबैगर रिटर्न

Multibagger Stocks : जिंदल शा लिमिटेड (Jindal Saw Ltd) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशको को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 27 मार्च 2019 को कंपनी के शेयरों का भाव मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 41.50 रुपए था। जो 1 जुलाई 2023 को बढ़कर 255.50 रुपए पर पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान 270 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि शुक्रवार को जिंदल शा लिमिटेड के शेयरों में भाव 0.70% गिरकर 257.30 रुपए पर बंद हुआ है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:- ITR फाइल करते समय भूलकर भी नहीं करें ये 5 गलतियां, वरना भरना पड़ सकता है जुर्माना

लोहा के पाइप बेचने वाली कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को तीन सालों के दौरान 341 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 81.73 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। मतलब सेंसेक्स में मुकाबले जिंदल शा लिमिटेड ने 4 गुना से अधिक का रिटर्न अपने भरोसेमंद निवेशकों दिया है।

बता दें कि पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 226.73% तक की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। वहीं साल 2023 में यह स्टॉक 134 फीसदी तक चढ़ चुका है। एक्सपर्ट का मानना है कि आगामी कुछ महीनों में कंपनी का शेयर 296 रुपए के लेवल तक जा सकता है। बता दें कि जिंदल शा लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 262 रुपए है और 52 वीक का हाई लेवल 76.85 रुपए का है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 8174 करोड़ रुपए है।

.