For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Multibagger Stocks : 23 रुपए के पार पहुंचा यह सस्ता शेयर, महीनेभर में दौगुना की रकम

01:28 PM Jun 09, 2023 IST | Mukesh Kumar
multibagger stocks   23 रुपए के पार पहुंचा यह सस्ता शेयर  महीनेभर में दौगुना की रकम

Multibagger Stocks : ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयरों ने शॉर्ट टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया हैं। इस शेयर पर लगातार 5 दिनों से अपर सर्किट लगा हुआ है। पिछले एक महीने में ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों अपने निवेशको को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यह स्टॉक 4.88% की तेजी 23.65 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। इस सप्ताह के पहले दिन से ही इस स्टॉक पर लगातार अपर सर्किट लग रहा है। ब्राइटकॉम के शेयरों को 52 वीक का हाई लेवल 57.70 रुपये है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 9.27 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 4552 करोड़ रुपए है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:- 1500 रुपए के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, 40 फीसदी का होगा मुनाफा

23 रुपए के पार पहुंचा ब्राइटकॉम ग्रुप का शेयर

पिछले डेढ़ महीने में ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों ने 91.50% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 28 अप्रैल 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर इस शेयर की कीमत 9.27 रुपये पर थी। वहीं 9 जून 2023 को कंपनी के शेयर बढ़कर 4.88% की तेजी के साथ 23.65 रुपए के लेवल पर पहुंच गए है। इस अवधि के दौरान ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों 150 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक माह में 91.50% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर 9 मई 2023 को बीएसई में 12.40 रुपये के भाव थे, जो कि 9 जून को 23.65 रुपये पर पहुंच गए हैं।

दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा के पास हैं 2.5 करोड़ शेयर

शेयर मार्केट के दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा ने ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों पर बड़ा दांव लगाया है। जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, शंकर शर्मा के पास ब्राइटकॉम ग्रुप के 2.5 करोड़ शेयर मतलब 1.24 फीसदी साझेदारी है। शंकर शर्मा की साझेदारी की मौजूदा वैल्यू 49 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

जानिए क्या बिजनेस करती है कंपनी?

ब्राइटकॉम ग्रुप एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी है जिसकी स्थापना 2000 में हुई थी। कंपनी दुनिया भर में एड-टेक, न्यू मीडिया और आईओटी आधारित व्यवसायों को समेकित करता है, मुख्य रूप से डिजिटल ईको-सिस्टम में। ग्राहकों में एयरटेल, ब्रिटिश एयरवेज, कोका-कोला, हुंडई मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, आईएनजी, लेनोवो, एलआईसी, मारुति सुजुकी, एमटीवी, पी एंड जी, कतर एयरवेज, सैमसंग, वायाकॉम, सोनी, स्टार इंडिया, वोडाफोन जैसे प्रमुख ब्लू चिप विज्ञापनदाता शामिल हैं।

.