Multibagger Stocks : 3 साल में 2700% का रिटर्न, 1 लाख के बनाए 74 लाख
Multibagger Stocks : शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। इस स्टॉक ने पिछले तीन सालों में 2700% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान यह स्टॉक 73 रुपए से बढ़कर 2,150 के पार पहुंच गया है। पिछले पांच दिनों में इस स्टॉक में 14.41% तेजी देखी गई है। वहीं पिछले एक महीने में 28.44% और छह महीने में 165.52% की तेजी दर्ज की गई है। वहीं पिछले एक साल में 252.58% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 2250 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 469.50 रुपए है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 806 करोड़ का है।
यह खबर भी पढ़ें:- 90 रुपए से चढ़कर 6500 के पार पहुंचा टाटा ग्रुप का शेयर, 1 लाख के बनाए 73 लाख
3 साल में बनाया मालामाल
शिलचर टेक्नोलॉजीज (Shilchar Technologies) के शेयर 24 अप्रैल 2020 को बीएसई में 73.50 रुपए के स्तर पर था। जो 5 मई 2023 को 2,162 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने पिछले 3 साल में 2700 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने 24 अप्रैल 2020 को इस कंपनी में 1 लाख रुपए दांव लगाया होता और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो वर्तमान में उसकी रकम बढ़कर 28 लाख रुपए हो जाती।
1 साल में तीगुने की रकम
शिलचर टक्नोलॉजीज के शेयरों ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 250 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 5 मई 2022 को यह शेयर 614 रुपए के भाव था, जो 5 मई 2023 को बढ़कर 2,162 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। इस अवधि के दौरान यह स्टॉक ने अपने निवेशकों तीगुना मुनाफा दिया है।
जानिए क्या कारोबार करती है कंपनी?
शिल्चर टेक्नोलॉजीज इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम और पावर एंड डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर्स की निर्माता है। सिलचर उपयोगिता से लेकर नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र और दुनिया भर में अलग-अलग खुदरा ग्राहकों के लिए औद्योगिक क्षेत्रों के एक विस्तृत क्रॉस सेक्शन को पूरा करता है। इसका मुख्यालय वडोदरा, गुजरात में स्थित है।