होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Multibagger Stock : सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी ने बनाया करोड़पति, 1 लाख के निवेश को बना डाले 1.38 करोड़

11:53 AM Jul 05, 2023 IST | Mukesh Kumar

Multibagger Stock : सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों ने पिछले तीन साल में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 10 जुलाई 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर यह शेयर 8.20 रुपए के भाव था, जो 5 जुलाई 2023 को बढ़कर 1100 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों ने 13000 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई व्यक्ति 3 साल पहले इस कंपनी के शेयरों में एक लाख रुपए का निवेश करता तो मौजूदा वक्त में वो 1.38 करोड़ रुपए का मालिक होता। वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 1,159 रुपए है और 52 वीक का लो लेवल 1,135.60 रुपए है। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 2364 करोड़ रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:- ITR फाइल करते समय भूलकर भी नहीं करें ये 5 गलतियां, वरना भरना पड़ सकता है जुर्माना

मार्च तिमाही के नतीजे

मार्च तिमाही 2023 में, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने फाइनेंशियली ईयर की इसी तिमाही में 74.9 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 60.7 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया। मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ दोगुना होकर 15.6 करोड़ रुपये हो गया था। जो साल 2022 की मार्च तिमाही में 8 करोड़ रुपये था। मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में परिचालन लाभ बढ़कर 21.1 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले फाइनेंशियली ईयर की इसी तिमाही में 9.8 करोड़ रुपये था।

जानिए कंपनी के शेयरों की प्राइस हिस्ट्री
वारी रिन्यूएबल के शेयरों ने पिछले एक साल में अपने 270.79% का रिटर्न दिया है। बीते 6 महीने में 133.83% और महीनेभर 19.59% का शानदार रिटर्न दिया है। YTD में इस साल यह शेयर 128.03% तक बढ़ चुका है। जानकारी के लिए बता दें कि मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के लिए प्रमोटर के पास फर्म में 74.51 प्रतिशत साझेदारी थी और 11,119 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 25.49 प्रतिशत साझेदारी थी। मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के लिए 5.08% हिस्सेदारी वाले सिर्फ 22 शेयरधारकों के पास 2 लाख रुपये से अधिक की पूंजी थी।

जानिए क्या काम करती है कंपनी

वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के माध्यम से बिजली उत्पादन के व्यवसाय में लगी हुई है और इस संबंध में परामर्श सेवाएं भी प्रदान करती है। इस कंपनी की स्थापना 1999 में हुई थी। कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 261% सीएजीआर की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है।

Next Article