Multibagger Stock : सिर्फ 10 महीने में इस शेयर ने बनाया मालामाल, 1 लाख के बना दिए इतने लाख
Multibagger Stock : साल 2023 की शुरूआत से ही शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शेयर बाजार में कुछ शेयर ऐसे होते है जो अपने निवेशकों को कुछ महीने में ही मालामाल बना देते है। ऐसा ही एक शेयर है जिसने अपने निवेशकों को कुछ महीने में मालामाल बना दिया है। इस शेयर का नाम अपोलो माइक्रों सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) है। बीते कुछ महीनों में इस कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। अपोलो माइक्रों सिस्टम्स कंपनी के शेयर ने एक साल से कम समय में अपने निवेशकों धमाकेदार रिटर्न दिया है।
6 महीने में इस कंपनी ने शेयर ने दिया तकड़ा रिटर्न
अपोलो माइक्रों सिस्टम्स कंपनी (Apollo Micro Systems Limited) के शेयरों ने शॉर्ट टर्म अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। आज यह शेयर 1.88 फीसदी गिरावट साथ ओपन हुआ है। पिछले एक माह में यह शेयर 22 फीसदी चढ़ चुका है। वहीं इस शेयर का पिछले छह माह का रिकॉर्ड देखे तो यह अपने निवेशकों को 150.90 फीसदी का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है।
सिर्फ 10 महीने ने 1 लाख के बनाए 3 लाख
बता दें कि अपोलो माइक्रों सिस्टम्स कंपनी (Apollo Micro Systems Limited) के शेयर की कीमत 7 मार्च 2022 में 110 रुपए थी। जबकि वर्तमान में इस कंपनी के शेयर की कीमत 336.05 है। यह शेयर सिर्फ 10 महीने में ही अपने निवेशकों को प्रति शेयर पर 226 रूपए का मुनाफा दिया है। अगर किसी ने मार्च 2022 में इस कंपनी के शेयरों पर एक लाख का दांव खेला होता तो आज वह 3 लाख रुपए का मालिक होता।