Multibagger Stock: इस शेयर ने दिया छप्पर फांट रिटर्न, 28 हजार के बनाए 1 करोड़
Multibagger Stock: शेयर मार्केट में कुछ ऐसे स्टॉक है जो अपने निवेशकों की किस्तम बदल देते है। ऐसा ही एक शेयर है जिसने अपने निवेशकों को बीते कुछ सालों में जबरदस्त रिटर्न दिया था। इस स्टॉक का नाम ज्योति रेजिन्स एंड एढेसिव्स (Jyoti Resins and Adhesives) है। बीते एक साल में इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों की पूंजी को पांच गुना से अधिक बढ़ाया है। बुधवार को कारोबार के आखिरी में बीएसई (BSE) पर शेयर 1,213 रूपए पर बंद हुआ था। हालांकि, बुधवार को पांच दिनों में इसके शेयरों में 1.85 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं बीते 6 माह में इस कंपनी के शेयरों में 47.44 फीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली है।
इस शेयर ने दिया ताबड़तोड़ रिटर्न
इस कंपनी के शेयर का भाव 30 मार्च 2015 को 3.40 रुपये पर था। वर्तमान में इस स्टॉक की कीमत 1,209.90 रूपए है। अगर किसी ने इस शेयर पर मार्च 2015 में सिर्फ 28 हजार रूपए का निवेश किया होता तो आज वह करोड़पति होता।
जानिए क्या काम करती है कंपनी?
नाम ज्योति रेजिन्स एंड एढेसिव्स (Jyoti Resins and Adhesives) सिंथेटिक रेजिन एढेसिव्स बनाने का काम करती है। यह Euro 7000 ब्रॉन्उ के नाम से कई प्रकार के वूड एढेसिव्स (चिपकने वाला गोंद) बनाती है। इस कंपनी ने साल 2006 में ब्रॉन्ड को लॉन्च किया था।