Multibagger Stock : इस शेयर ने 2 हफ्ते में डबल किए पैसे, अपने निवेशकों को बनाया मालामाल
Multibagger Stock : शेयर मार्केट में कुछ स्टॉक ऐसे होते है जो अपने निवेशकों को कुछ दिनों में मालामाल बना देते है। इस शेयर का नाम श्रीराम एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Shriram Asset Management Company) है। इस कंपनी के शेयरों में सोमवार 16 जनवरी को एकबार फिर से अपर सर्किट लग गया है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर शेयर के भाव में 10 फीसदी की उछाल के साथ 220.35 रूपए के स्तर पर पहुंच गया है। बता दें कि इस कंपनी के शेयरों में पिछले कुछ हफतों से लगातार तेजी देखी जा रही है।
इस कंपनी के शेयर ने दिया तकड़ा रिटर्न
श्रीराम एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने साल 2023 की शुरूआत के बाद से अपने इन्वेस्टर्स को 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने वाला पहला स्टॉक है। बता दें कि 1 जनवरी को इसके शेयरों की कीमत 110.15 रूपए थी, जो वर्तमान में बढ़कर 220.35 रुपये पर पहुंच गया है। इस शेयर ने 1 जनवरी से अबतक इसने अपने निवेशकों को करीब 105.22 फीसदी का रिटर्न दिया है। यदि किसी व्यक्ति ने साल 2023 की शुरूआत में इस शेयर पर एक लाख का दांव खेला होता आज वह 2.05 लाख का मालिक होता। इस शेयर ने अपने निवेशकों को पैसों को सिर्फ 15 दिनों के भीतर दौगुना कर दिया है।
इस वजह से आई इस कंपनी के शेयरों में तेजी
एक रिपोर्ट की मानें तो श्रीराम एसेट मैनेजमेंट के शेयरों में तेजी का सबसे बड़ा कारण कार्तिक जैन को कंपनी का नया नया मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त करने की मंजूरी देने के बाद आई है।
जानिए क्या काम करती है श्रीराम एसेट मैनेजमेंट कंपनी?
यह कंपनी श्रीराम ग्रुप का हिस्सा है और म्यूचुअल फंड का कारोबार करती है। यह लगभग सवा दो लाख करोड़ रूपए के एसेट का मैनेजमेंट करती है। अगस्त 2022 में कंपनी ने अपनी 1/4 हिस्सेदारी अमेरिकी फर्म मिशन1 निवेश को बेचने के बाद अपने कारोबार में बड़े बदलाव किए है। कंपनी ने एक बयान जारी करके बताया कि कार्तिक जैन की नियुक्ति उसके ब्रांड की ग्राहकों स्ट्रैटजी को नई दिशा देगी और बिजनेस प्रणाली में सुधार होगा।