For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Multibagger Stock : इस पैनी स्टॉक ने बदली निवेशकों की किस्मत, 1 लाख का बना डाला 6 करोड़

12:33 PM Mar 30, 2023 IST | Mukesh Kumar
multibagger stock   इस पैनी स्टॉक ने बदली निवेशकों की किस्मत  1 लाख का बना डाला 6 करोड़

Multibagger Stock : साल 2023 की शुरूआत से ही शेयर बाजार में बड़ी उथल-पुथल देखने को मिली है। लेकिन कुछ स्टॉक ने अपने निवेशकों को किस्मत बदल दी है। ऐसा ही छप्परफाड़ रिटर्न राज रेयॉन इंडस्ट्रीज (Raj Rayon Industries) के स्टॉक ने दिया है। इस शेयर ने शॉर्ट टर्म में अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है, वहीं बीते कुछ सालों में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। बता दें कि 30 अक्टूबर 2020 को इस स्टॉक की कीमत 10 पैसा थी, जो वर्तमान में 65.20 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। पिछले 3 सालों में इस कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-5 दिनों में अचानक 35 % चढ़ गया ये शेयर, खुशी से झूम उठे निवेशक, कंपनी का मार्केट कैप 190 करोड़ पहुंचा

10 पैसे से उछलकर 65 के पार पहुंचा यह शेयर
राज रेयॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड का यह शेयर 10 पैसे से उछलकर 65.20 पर ट्रेड कर रहा है। पिछले तीन साल में इस स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 30 अक्टूबर 2020 को इस स्टॉक की कीमत 10 पैसे था। गुरूवार के दिन यह स्टॉक 1.95 फीसदी की गिरावट के साथ 65.20 रुपए पर ट्रेड कर रहे है।

1 साल में दिया तकड़ा मुनाफा
पिछले एक साल में राज रेयॉन इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 1.80 पैसा थी, इसके बाद यह शेयर रॉकेट की गति से भाग रहा है और साल के आखिरी में 26 दिसंबर 2022 को यह 36.30 रुपए का हो गया है। पिछले 6 महीनें में यह शेयर 80 रुपये का स्तर भी पार कर गया था। इस शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 89.75 रुपये और सबसे कम 1.75 रुपए है।

1 लाख का बनाया 6 करोड़
राज रेयॉन इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले तीन सालों में अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। अगर कोई निवेशक इस अवधि के दौरान इस शेयर पर एक लाख का दांव खेलता तो आज वह 6 करोड़ का मालिक होता। इस शेयर ने अपने शेयरधारकों की किस्मत बदल दी है।

.