Multibagger Stock: रॉकेट बना कपड़ा बनाने वाली इस कंपनी का शेयर, 220 रुपए से उछलकर पहुंचा 1200 के करीब
Multibagger Stock: शेयर बाजार में सही स्टॉक पर किया गया निवेश आपको कई गुणा रिटर्न दिला सकता है। वहीं रेमंड लिमिटेड (Raymond Limited) ने पिछले तीन सालों में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिलाया है। रेमंड कपड़ा उद्योग की पॉपुलर ब्रॉन्ड है।
यह खबर भी पढ़ें:-5 दिनों में अचानक 35 % चढ़ गया ये शेयर, खुशी से झूम उठे निवेशक, कंपनी का मार्केट कैप 190 करोड़ पहुंचा
रेमंड लिमिटेड की प्राइस हिस्ट्री
इस कंपनी के शेयरों में मंगलवार को 10.15 फीसदी गिरावट के साथ दोपहर 12:30 मिनट पर 1140 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। सुबह ये स्टॉक 1271.30 रुपए से ओपन हुआ है। रेमंड के स्टॉक ने पिछले तीन साल में अपने निवेशकों को 456% का जोरदार मुनाफा कराया है। पिछले छह महीने इस स्टॉक ने 14 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 55 फीसदी का तकड़ा रिटर्न दिया है।
लॉन्ग टर्म में बनाया मालामाल
रेमंड लिमिटेड (Raymond Limited) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। पिछले तीन साल में इस शेयर ने 420 फीसदी का तकड़ा रिटर्न दिया है। बता दें कि 15 मई 2020 को यह शेयर 221.30 रुपए प्रति शेयर था, जो वर्तमान में बढ़कर 1140 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस स्टॉक का 52 वीक का सबसे हाई 1644 रुपए थी, जो वर्तमान में बढ़कर 1200 रुपए के करीब पहुंच गई है। सोमवार को यह स्टॉक 1200.10 रुपए पर बंद हुआ था।
निवेशकों के खिले चेहरे, 5 गुना बढ़ा निवेश
रेमंड के शेयरों ने पिछले तीन साल में अपने निवेशकों को पैसा पांच गुना बढ़ा दिया है। इस अवधि के दौरान अगर कोई निवेशक इस शेयर पर 1 लाख रुपए का दांव खेलता तो आज वह 5 लाख रुपए का मालिक होता। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।