For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Multibagger Stock : इस कंपनी के शेयर ने बनाया मालामाल, 10 रुपए से बढ़कर पहुंचा 750 के करीब

01:29 PM Jan 16, 2023 IST | Mukesh Kumar
multibagger stock   इस कंपनी के शेयर ने बनाया मालामाल  10 रुपए से बढ़कर पहुंचा 750 के करीब

Multibagger Stock : साल 2023 की शुरूआत से ही शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है। शेयर बाजार में कुछ शेयर ऐसे होते है जो अपने निवेशकों को मालामाल बना देते है। इस कंपनी का नाम एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) है। इस कंपनी का शेयर 3 साल की अवधि में 10 रूपए से बढ़कर 740 रूपए के पार पहुंच गया है। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में तकड़ा रिटर्न दिया है। बता दें कि एक्सप्रो इंडिया के शेयरों का 52 सप्ताह का हाई लेवल 1113.33 रुपये है।

Advertisement

बीते 3 साल में कंपनी ने दिया 7472 फीसदी का रिटर्न

बता दें कि एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) के शेयर 3 अप्रैल 2020 को बीएसई पर 9.60 रुपये के स्तर पर थे। इस कंपनी के शेयर 16 जनवरी 2023 को बीएसई पर 740 रुपये के स्तर पर खुले हैं। इस कंपनी के शेयरों ने पिछले तीन साल से भी कम में इनवेस्टर्स को 7472 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। यदि किसी व्यक्ति ने 3 अप्रैल 2020 को एक्सप्रो इंडिया (XPro India) के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा वक्त में यह पैसा 76 लाख रुपये होता।

2 साल में 1 लाख के बन गए 29 लाख रूपए

बता दें कि एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) के शेयरों ने पिछले दो साल में अपने निवेशकों को 2780 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 15 जनवरी 2021 को बीएसई में 25.77 रुपये के स्तर पर थे। एक्सप्रो इंडिया के शेयर 16 जनवरी 2023 को बीएसई में 740 रुपये पर खुले थे। यदि किसी व्यक्ति ने 2 साल पहले एक्सप्रो इंडिया के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज वह 29 लाख का मालिक होता।

.