For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Multibagger Stock : इस कंपनी के शेयर ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, 16 हजार के निवेश पर बनाया मालामाल

02:19 PM Jan 07, 2023 IST | Mukesh Kumar
multibagger stock   इस कंपनी के शेयर ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न  16 हजार के निवेश पर बनाया मालामाल

Multibagger Stock : शेयर बाजार में कुछ शेयर ऐसे होते है, जो अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में करोड़पति बना दिया है। इस शेयर का नाम पेस्टीसाइड्स और एग्रोकेमिकल कंपनी यूपीएल (UPL) है। हालांकि बीते एक साल में शेयर मे 8 फीसदी की गिरावट देखी गई है। इस कंपनी के शेयर ने लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को सिर्फ 32 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है। इस कंपनी के शेयर शनिवार को 7 जनवरी 2022 को 718.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

Advertisement

सिर्फ 16 हजार के निवेश पर बना दिया करोड़पति
बता दें कि पेस्टीसाइड्स और एग्रोकेमिकल कंपनी यूपीएल (UPL) के शेयर को भाव 11 जनवरी 2002 को 1.28 रुपये के भाव में मिल रहे थे। अब यह 22 साल बाद में 59,737.50% चढ़कर 718.05 रुपये के भाव पर पहुंच गया है। इसका मतलब हुआ है कि इस कंपनी का शेयर सिर्फ 16 हजार के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। एक साल के अंदर शेयरों के उथल-पुथल देखने को मिली है। पिछले साल 4 मई 2022 को यह शेयर 848 रूपए के भाव पर था जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड ऊंचा भाव है।

यूपीएल के बारे में डिटेल्स
इस कंपनी को नाम पहले यूनाइटेड फास्फोरस लिमिटेड था। यह एक भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है, जो केमिकल बनाने का काम करती है। इसके साथ ही यह पेस्टिसाइड्स भी बनाती है। कंपनी की वेबसाइट पर मौजूदा डिटेल्स के अनुसार एरिस्टा लाइफसाइंस के अधिग्रहण के बाद यह दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी एग्रोकेमिकल कंपनी बन चुकी है। अब किसी ने भी 22 साल पहले इस कंपनी के शेयरों पर सिर्फ 16 हजार का निवेश किया होता तो आज वह 1 करोड़ का मालिक होता।

.