Multibagger Stock : 274 रुपए से चढ़कर 3200 रुपए के पार पहुंचा ये मल्टीबैगर शेयर, 1 लाख के बना दिया 11.80 लाख रुपए
Multibagger Stock : ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया लिमिटेड (Tube Investments of India Ltd) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। पिछले साढ़े तीन साल में इस कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई निवेशक साढ़े तीन साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश करता और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में 11.80 लाख रुपए का मालिक होता।
यह खबर भी पढ़ें:- Tata Technologies के आईपीओ को इंतजार हुआ खत्म, सेबी ने दी मंजूरी, टाटा मोटर्स के निवेशक हुए गदगद
मंगलवार को यह शेयर 67.85 रुपए प्रति शेयर उछलकर 3209 रुपए पर बंद हुआ था। यह शेयर साढ़े तीन साल पहले करीब 274 रुपए का था। इसका 52 वीक का हाई लेवल 3736.40 है, जबकि इसका 52 वीक का निम्न स्तर 2375 रुपए है।
ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया उन मल्टीबैगर शेयरों में से एक है, जिसने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कारोनाकाल के वक्त यह शेयर 274 रुपए प्रति शेयर पर आ गया था। इस समयावधि के दौरान यह शेयर पिछले साढ़े तीन साल में 274 रुपए से चढ़कर 3200 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 1600% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में यह शेयर 24 फीसदी तक बढ़ चुका है। जबकि पिछले एक साल में 19 फीसदी का रिटर्न दिया है।
1 लाख के बना डाले 11.80 लाख
अगर कोई निवेशक इस कंपनी के शेयरों में एक महीने पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो मौजूदा वक्त में 1 लाख रुपए का लगभग 120000 रुपए बन जाते। इस शेयर ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों की किस्मत को बदल दी है, इसी प्रकार इस शेयर में साढ़े तीन साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो मौजूदा वक्त में वो 11.78 लाख रुपए का मालिक होता।