Multibagger Stock: इस कंपनी के शेयर ने बनाया अमीर, 1 लाख के बनाए इतने लाख रुपए
विन्नी ओवरसीज लिमिटेड (Vinny Overseas Limited) ने अपने निवेशकों को शार्ट टर्म और लांग टर्म में तकड़ा मुनाफा दिया है। कंपनी अपने निवेशकों को जल्द ही 13:10 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। इसके साथ स्मॉल-कैप कंपनी के बोर्ड मेंबर ने 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट की भी मंजूरी दी है। हालांकि कंपनी के शेयरों पर लगातार अपर सर्किट लग रहा है। शनिवार के दिन कंपनी के शेयर 273.10 रुपए पर ट्रेड कर रहे है।
बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की डिटेल
हाल ही कुछ दिनों पहले कंपनी के बोर्ड मेंबर ने 13:10 के रेशियो में बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी थी। विन्नी ओवरसीज लिमिटेड (Vinny Overseas Limited) कपड़ा सेक्टर से जुड़ी हुई है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बयान दिया था कि उसने निदेशक मंडल में बोनस इक्विटी शेयरों को 13:10 के रेशियो में जारी करेगी। अर्थात कंपनी हर 10 शेयर पर 13 बोनस शेयर जारी करेंगी। इसके साथ ही कंपनी एक शेयर को 10 भागों में स्टॉक स्प्लिट की भी मंजूरी दी गई है। इसका मतलब है कि हर 10 शेयर पर कंपनी के 13 बोनस शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा हर एक शेयर को 10 हिस्सों में स्टॉक स्प्लिट की भी मंजूरी दी गई है।
जानिए कंपनी के शेयर की प्राइस हिस्ट्री
बता दें कि 26 अक्टूबर 2018 को यह शेयर 39 रुपए के भाव था, जो वर्तमान में बढ़कर 273.10 पर ट्रेड कर रहा है। यह शेयर पिछले 5 सालों में अपने निवेशकों को 598.64 फीसदी का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। हालांकि कुछ दिनों से इस शेयर पर लगातार अपर सर्किट लगा हुआ है। विन्नी ओवरसीज एक एसएमई आईपीओ स्टॉक है जो 28 नवंबर 2022 को लिस्ट हुआ था। अगर किसी ने 5 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज वह 6.50 लाख रुपए का मालिक होता।