होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

इस पेनी स्टॉक ने निवेशकों के 1 लाख को बना दिया 43 लाख रुपए, एक साल में दिया 4,225.00% का रिटर्न

Raj Rayon Industries के एक शेयर की कीमत 1.60 रुप थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 69.20 रुपए के भाव पर पहुंच गई है। इस शेयर ने निवेशकों के पैसे को 43 गुना बढ़ाया है यानी 1 लाख रुपए को 43 लाख रुपए बना दिया है।
12:27 PM Mar 24, 2023 IST | BHUP SINGH

स्टॉक मॉर्केट में अक्सर उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। पता ही नहीं चलता कि कौनसा पेनी स्टॉक कब किस निवेशक को करोड़पति बना दें और कब किसी को कंगाल बना दे। आइए जानते हैं एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में जिसने एक साल में ही निवेशकों के 1 लाख रुपए को 4600000 रुपए में तब्दील कर दिया। यह शेयर शुरुआत में महज 4.96 रुपए का था जो हाइएस्ट 76.45 रुपए के आंकड़े को छु चुका है। लेकिन अगर बात करें साल 2018 में तो इस शेयर की कीमत महज 0.35 रुपए ही थी। आइए जानते हैं इस पेनी स्टॉक अब तक कितना उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।

आज दिखी गिरावट

Raj Rayon Industries Ltd के शेयर के आज के ताजा भाव की बात करें तो 69.20 रुपए है। जबकि गुरुवार को यह शेयर 70.60 रुपए पर बंद हुआ था। इस तरह से इस शेयर में शनिवार को 1.40 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है और 1.98 फीसदी रिटर्न में कमी आई है।

यह खबर भी पढ़ें:-Multibagger Stock : इस कंपनी के निवेशकों की लगी लॉटरी, 1 लाख के बनाए ढाई करोड़

5 दिन में 5.75 प्रतिशत की गिरावट दर्ज

यह शेयर 5 दिन पहले यानी 20 मार्च को 74.95 रुपए था जो 24 मार्च को गिरावट के साथ 69.20 रुपए ट्रेड कर रहा है। इस शेयर की कीमत में पिछले 5 दिन में 5.75 प्रतिशत की गिरावट आई और 7.67 फीसदी रिटर्न कम हुआ है।

1 महीने में 7.60 प्रतिशत लुढ़का

Raj Rayon Industries Ltd का शेयर एक महीने पहले यानी 24 फरवरी को 76.80 रुपए का था। इस तरह से आज के भाव में इसमें 7.60 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं रिटर्न में 9.90 फीसदी की कमी आई है।

6 महीने में हुई 53.00 प्रतिशत की ग्रोथ

अगर पिछले 6 महीने के आंकड़ों पर नजर डाले तो इस स्टॉक में काफी ग्रोथ देखने को मिली है। 27 सितंबर, 2022 को इस स्टॉक का भाव 16.20 रुपए था जो आज 69.20 ट्रेड कर रहा है। इस तरह से पिछले छह महीने में इस स्टॉक में 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और 327.16 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर एक साल के बाद इस शेयर के दिए गए रिटर्न की बात करें तो इस पेनी स्टॉक ने कुल 87.53 फीसदी का रिटर्न दिया है।

यह खबर भी पढ़ें:-राशन कार्ड वालों को सरकार ने दिया एक और मौका, 30 जून से पहले करा लें ये काम और कहीं से भी लें अपना राशन

1 साल में दिया 4,225 फीसदी रिटर्न

एक साल पहले यह शेयर 22 मार्च को 1.65 रुपए का था जिसने एक साल में 4,225 फीसदी रिटर्न दिया है। इस शेयर में पिछले एक साल में 67.60 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस बीच 8 मार्च को शेयर में काफी उछाल देखने को मिला हो इसका भाव 88.00 रुपए तक पहुंच गया था।

5 साल में दिया 17,200 फीसदी का रिटर्न

Raj Rayon Industries Ltd के पिछले 5 साल में हुई बढ़ोतरी की बात करें तो इस शेयर ने 17,200 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। वहीं इस शेयर में 68.80 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है। 5 साल पहले 6 अप्रेल को इस शेयर का भाव 0.40 रुपए था। लगभग 3 साल तक यह शेयर रेंगते हुए चला, लेकिन 17 मार्च, 2022 के बाद यह लगातार चढ़ता गया है और हाल यह है कि आज इस शेयर का भाव 69.20 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

यह खबर भी पढ़ें:-Reliance Jio ने यूजर्स को धीरे से दिया जोर का झटका, महंगा हुआ सबसे सस्ता प्लान

ओवरऑल 12,95.16 फीसदी का दिया रिटर्न

अगर इस शेयर की ओवरऑल रिटर्न की बात करें तो यह 5 जनवरी, 2007 को 4.96 रुपए का था। यह शेयर लगभग 15 साल का रेंगता रहा, लेकिन 1 अप्रेल, 2022 के बाद यह शेयर रॉकेट बन गया और 12,95.16 फीसदी का रिटर्न दिया है और इसमें 64.24 प्रतिशत ग्रोथ हुई है।

Next Article