Multibagger Stock: 350 रुपए के पार जायेगा इस कंपनी का शेयर, 3 साल में बदली निवेशकों की किस्मत
Multibagger Stock: शेयर बाजार में ब्रोकर की सलाह और सर्च करके लगाया गया निवेश आपको कई गुणा रिटर्न दिला सकता है। ऐसा ही एक स्टॉक पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp) है। पिछले तीन साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को पैसा 22 गुना कर दिया है। ब्रोकरेज के अनुसार मौजूदा लेवल से इसके शेयर में 25 फीसदी तेजी देखने को मिल सकती है। 3 अप्रैल 2023 को यह शेयर 289.95 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 22,462.07 करोड़ रुपये हो गया है।
यह खबर भी पढ़ें:- रॉकेट बना यह पैनी स्टॉक, 27 रुपए के पार पहुंचा भाव, निवेशकों के चेहरों पर आई मुस्कान
ऐसे बढ़ा निवेशकों का पैसा
पूनावाला फिनकॉर्प के स्टॉक में कोराना महामारी के दौरान भारी गिरावट देखने को मिली है। यह शेयर 29 मई 2020 को गिरकर सिर्फ 13.10 रुपये के भाव पर आ गया था। इसके बाद से इस शेयर में रिकवरी होनी शुरू हुई और वर्तमान में यह शेयर 2100% बढ़ोतरी के साथ 289.95 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब है इस शेयर ने तीन साल में अपने निवेशकों की किस्मत बदली और एक लाख के निवेश को 22 लाख बना दिया है। 52 वीक में इस शेयर का हाई लेवल 343.75 रुपये थी और 52 वीक में सबसे लो 209.15 रुपये है।
2024 तक हो सकती है 35-40 फीसदी की ग्रोथ
दिसंबर 2022 तिमाही कंपनी ने लिए बहुत अच्छी रही, जिसके बदौलत मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2024 में एयूएम (Asset Under Management) में 35-40 % की ग्रोथ का अनुमान लगाया है। दिसंबर तिमाही शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 88 फीसदी बढ़कर 150 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी अपने दम पर प्रोडक्टविटी बढ़ाने पर जोर दे रही है।
पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp) के स्टॉक के आगामी दिनों में तेजी देखने को मिल सकती है। घरेलू ब्रोकरेज की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-25 में इसका एयूएम 40 फीसदी और शुद्ध लाभ 51 % के सालाना चक्रवृद्धि दर से बढ़ने का अनुमान लगाया है। वहीं ICICI सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए 370 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।