Multibagger Stock : 52 वीक के टॉप पर पहुंचा यह पैनी स्टॉक, 15 दिन में किए पैसे डबल
Multibagger Stock : जीआई इंजीनियरिंग सॉल्यूशन (GI Engieering Solutions) के शेयरों ने लॉग टर्म में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस स्टॉक ने सिर्फ 15 दिनों में ही अपने निवेशकों को पैसे डबल कर दिए है। पिछले एक साल से जीआई इंजीनियरिंग सॉल्यूशन का शेयर रॉकेट बना हुआ है। 11 मई 2023 को यह स्टॉक में 4.86% की तेजी के साथ 23.75 रुपए पर पहुंच गया है। पिछले 15 दिनों में यह स्टॉक करीब 11 रुपए से उछलकर 23.75 रुपए के स्तर पर पहुंचा गया है। आज यह स्टॉक 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंच गया है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 195 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- 90 रुपए से चढ़कर 6500 के पार पहुंचा टाटा ग्रुप का शेयर, 1 लाख के बनाए 73 लाख
एक साल में दिया 535.03% का मल्टीबैगर रिटर्न
बता दें कि जीआई इंजीनियरिंग सॉल्यूशन का शेयर 22 मई 2022 को 3.74 रुपए के करीब था, जो 11 मई 2023 को बीएसई पर बढ़कर 3.75 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 6.4 गुना रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 1 साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो वो आज बढ़कर 6.4 लाख रुपए हो जाते।
15 दिनों में डबल की रकम
जीआई इंजीनियरिंग सॉल्यूशन का शेयरों ने पिछले 15 दिनों में ही अपने निवेशकों के पैसे डबल कर दिए है। पिछले 15 दिन में यह शेयर 11 रुपए से बढ़कर 23.75 रुपए पर पहुंच गया है। अगर किसी व्यक्ति ने 15 दिन पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो वो आज 2 लाख रुपए का मालिक होता। वहीं पिछले एक माह में जीआई इंजीनियरिंग सॉल्यूशन के शेयरों ने 157.59% और 6 महीनेभर में 385.69% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
जानिए क्या काम करती है कंपनी
जीआई इंजीनियरिंग सोल्युशन्स लिमिटेड (GI Engieering Solutions) निर्माण अभियांत्रिकी क्षेत्र की कंपनी है। कंपनी का कुल मूल्यांकन (मार्केट वैल्यू) 208 रुपए करोड़ है। कंपनी के एक शेयर की कीमत बीएसई बाजार में आज 23.75 रुपए है।