होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

MS Dhoni Retirement Anniversary : आज ही के दिन एमएस धोनी ने लिया था क्रिकेट से संन्यास

04:01 PM Aug 15, 2023 IST | Mukesh Kumar

MS Dhoni Retirement Anniversary: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के संन्यास के आज 3 साल पूरे हो गए हैं। बता दें कि एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। सोशल मीडिया पर केप्टन कूल ने एक वीडियो शेयर किया और पोस्ट के कैप्शन में लिखा, आपके प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम साल 2007 में आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 में आईसीसी वनडे विश्व कप और 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान थे।

यह खबर भी पढ़ें:- Virat Kohli का रिकॉर्ड तोड़ेगा ये युवा खिलाड़ी, टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ मचाई तबाही

MS धोनी की आखिरी मैच
महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में खेला था। मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस सेमीफाइनल मुकाबले में एमएस धोनी ने 72 गेंदों में 50 रन बनाए थे। बता दें कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 239 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए धोनी रन आउट हो गए थे। इस रन आउट के साथ ही भारत का भी वर्ल्ड कप चूक गया।

MS धोनी ने भारत को 2 वर्ल्ड कप और 1 बार चैम्पियंस ट्रॉफी भी दिलाई
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने वनडे करियर में भारतीय टीम के लिए कुल 350 मैच खेले है और 200 से ज्यादा मैचों में भारतीय टीम के लिए कप्तानी की है। इसमें भारतीय टीम को 110 मैचों में जीत मिली है, वो दुनिया के तीसरे ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी की है। धोनी की अगुवाई में भारत को 2007 मे टी-20 और साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप के अलावा 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीताई है। दिसंबर 2014 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था।

MS धोनी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अब तक कुल 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने टेस्ट में 4876, वनडे में 10773 और टी20 में 1617 रन बनाए हैं। अगर उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अबतक 190 आईपीएल मैच खेले हैं। उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में आईपीएल का खिताब जीता था।

Next Article