MPPSC SET 2022: अब जून में नहीं होगी एमपी सेट परीक्षा, जानें परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी
MPPSC SET 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली एमपीपीएससी ने राज्य पात्रता परीक्षा सेट 2022 की परीक्षा की तारीख में बदलाव किया है। बता दें कि इस परीक्षा के लिए 27 जनवरी 2023 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए थे। जो कि 26 फरवरी 2023 तक समाप्त हो गए थे। वहीं अब आयोग की ओर से परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया गया है।
बता दें कि एमपी सेट की 23 विषयों की परीक्षा 4 जून को होनी थी, जो कि अब अगस्त माह में आयोजित होगी। इसके अलावा आयोग की ओर से 3 अन्य विषयों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है।
परीक्षा से जुड़ी खास तिथियां
आयोग ने तीन नए विषय संगीत, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान और गणित विषय जोड़े हैं। इसके लिए आवेदन प्रकिया 19 मई 2023 से शुरू होगी। अभ्यर्थी 5 जून 2023 तक फॉर्म भर सकते है। वहीं परीक्षा तिथि को बदलकर अब 27 अगस्त 2023 कर दिया गया है। इसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 7 दिन पहले जारी किए जाएंगे।
कितनी होगी आवेदन फीस
इस भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवार को आवेदन फीस देनी होगी। इसके लिए सामान्य, और अन्य राज्यों के उम्मीदवार को 500 रूपये देने होंगे। जबकि एमपी रिजर्व श्रेणी के केंडिडेट को 250 रूपये देने होंगे। इसके अलावा 40 रूपये पोर्टल शुल्क और सुधार शुल्क 50 तय किया गया है। परीक्षार्थी आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन कियोस्क या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड से कर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन
MPPSC राज्य पात्रता परीक्षा SET अधिसूचना 2023 के अनुसार आयु सीमा का निर्धारण 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर किया जाएगा। इसके लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष तय की गई है।
(Also Read- PGCIL में ट्रेनी के पदों पर निकली वैकेंसी, 30 मई से पहले करें आवेदन)