होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

दिल्ली जाते वक्त बिगड़ी सांसद रंजीता कोली की तबीयत, एम्स में भर्ती

सांसद रंजीता कोली की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बीती रात दिल्ली ले जाया गया।
01:33 PM Jan 05, 2023 IST | Anil Prajapat

भरतपुर। सांसद रंजीता कोली की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बीती रात दिल्ली ले जाया गया। सांसद रंजीता को उपचार के लिए ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल दिल्ली में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों की टीम की देखरेख में सांसद की जांच व उपचार किया जा रहा है। सांसद के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि सांसद रंजीता कोली कई दिनों से बयाना में ही अपने निजी निवास पर प्रवास कर रही थी और तीन दिन पहले उन्हें पेट दर्द की शिकायत हुई थी। तब से वे स्थानीय चिकित्सकों की देखरेख में उपचार भी ले रही थी।

सांसद रंजीता कोली के निजी सहायक दीपक कुमार ने बताया कि उन्हें बीती रात्रि को बयाना से ट्रेन से दिल्ली जाते समय पुनः पेट में दर्द व सांस की तकलीफ होने पर एम्स में भर्ती कराया गया है। सांसद सामाजिक न्याय मंत्रालय की मिटिंग में शामिल होने के लिए ट्रेन से बीती रात्रि को दिल्ली जा रही थी। इसी दौरान फिर से सांसद रंजिता की तबीयत बिगड़ गई। जिसके चलते उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। बता दें कि बयाना में 9 मई 1979 को जन्मीं रंजीता कोली वर्तमान में राजस्थान के भरतपुर से लोकसभा सांसद हैं और वे भारतीय जनता पार्टी की राजनेत्री हैं।

Next Article