MP Cabinet Expansion : मोहन कैबिनेट में 28 मंत्रियों ने ली शपथ, नए मंत्रिमंडल में 6 मंत्रियों को फिर मौका
MP Cabinet Expansion : भोपाल। मध्यप्रदेश में 12 दिन के इंतजार के बाद अब मोहन यादव कैबिनेट का विस्तार हो गया है। बीजेपी के सुशासन दिवस के मौके पर आज डॉ. मोहन यादव सरकार के 28 मंत्रियों ने शपथ ली। मोहन कैबिनेट में नए और पुराने चेहरों को शामिल किया गया है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सभी विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। खास बात ये रही कि नए मंत्रिमंडल में शिवराज सरकार के 6 मंत्रियों को ही जगह मिली, जबकि 10 मंत्रियों को मौका नहीं मिल पाया है।
शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 3.30 बजे राजभवन में हुआ। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने 18 विधायकों को कैबिनेट, 6 विधायकों को (स्वतंत्र प्रभार ) और चार विधायकों को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। खास बात ये रही कि सबसे पहले कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्री पद की शपथ ली। इस मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल सहित बीजेपी के कई सीनियर नेता राजभवन में मौजूद रहे। मंत्री बनने वाले सभी विधायकों को सीएम और राज्यपाल ने बधाई और शुभकामनाएं दीं।
मोहन यादव कैबिनेट में शामिल हुए ये विधायक
कैबिनेट मंत्री : मोहन यादव कैबिनेट में 18 विधायकों को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। जिनमें कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदय प्रताप सिंह, कुंवर विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, एंदल सिंह कंसाना, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग, नारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान, चैतन्य कश्यप, इंदर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, प्रद्युम्न सिंह तोमर और संपतिया उइके का नाम शामिल है।
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) : मोहन कैबिनेट में 6 विधायकों राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) के रूप में शपथ ली। जिनमें कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लेखन पटेल और नारायण पवार का नाम शामिल है।
राज्यमंत्री : इसके अलावा राज्य मंत्री के रुप में राधा सिंह, प्रतिमा बागरी, दिलीप अहिरवार और नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने शपथ ली।
ये खबर भी पढ़ें:-‘राजस्थान में कोई भी योजना नहीं होगी बंद’ अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर CM भजनलाल का बड़ा ऐलान