होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

8GB रैम और 50MP कैमरे वाला यह स्मार्टफोन हुआ 5,000 रुपए सस्ता, खरीद लो लूट मची है

Motorola Edge 40 लॉन्च होते ही कंपनी ने मोटोरोला एज 30 के 8GB वेरिएंट वाले फोन की कीमत में 5,000 रुपए की कटौती कर दी है।
09:14 AM May 24, 2023 IST | BHUP SINGH

नई दिल्ली। लेटेस्ट प्रीमियम स्माटफोन Motorola Edge 40 के लॉन्च होते ही मोटोरोला एज 30 की कीमत में धड़ाम से 5,000 रुपए की कटौती हो गई है। यह स्मार्टफोन ऑरोरा ग्रीन और मीटियर ग्रे कलर ऑप्शन में आता है। मोटोरोला एज 30 फोन दो वेरिएंट में आता है। कंपनी सिर्फ इसके 8GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत घटाई है। कंपनी ने मोटोरोला एज 30 के 8GB वेरिएंट को 29,999 रुपए में लॉन्च किया था। अब 5,000 रुपए की कटौती होने के बाद ग्राहक इस स्मार्टफोन को 24,999 रुपए में खरीद सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-Motorola लेकर आया दुनिया को सबसे पतला 5G स्मार्टफोन, वायरलेस चार्जिंग के साथ कीमत भी कम

मोटोरोला एज 30 के स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो मोटोरोला एज 30 में 1080x2400 पिक्सल रेजोलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल HD OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन 144Hz रिफ्रेश रेट देता करता है। इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778 चिपसेट से लैस है और इसके साथ 8GB तक रैम दी गई। इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर और बढ़ाया जा सकता है।

Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले Motorola Edge 30 में कंपनी का कस्टमाइज्ड MyUX इंटरफेस है, जो यूजर फ्रेंडली एक्सपीरिएंस देता है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन IP52 रेटिंग के साथ आता है, जो पानी के जोखिम का सामना करने के लिए स्प्लैश रेसिस्टेंट प्रदान करता है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

यह खबर भी पढ़ें:-Realme का सबसे पतला हैंडसेट Narzo N53 भारत में लॉन्च, फीचर्स के मामले में iPhone को देता है मात

इस फोन में f/1.8 अपर्चर वाला 50 MP का प्राइमेरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर वाला 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और f/2.2 अपर्चर वाला 2MP का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। Motorola Edge 30 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है। पावर के लिए इस फोन में 4020mAh की बैटरी दी गई है और 33W टर्बो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Next Article